तो इसलिए सुपरस्टार निरहुआ ने किया सीएम योगी को धन्यवाद…
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी के तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की और तस्वीर के साथ लिखा, ‘यूपी में बनेगी भोजपुरी-अवधी अकेडमी। इसके साथ जी उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद भी दिया।
भोजपुरी और अवधी एकेडमी की जल्द होगी शुरुआत:
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुप्रसिद्ध लोकगायक व अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने महाराष्ट्र के राज्यमंत्री और मुंबई भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरजीत मिश्र के नेतृत्व में रविवार सुबह लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें: रोंगटे खड़ें कर देगा खेसारी लाल की ‘कुली न.1’ का ट्रेलर, देखें…
जहाँ उन्होंने भोजपुरी और अवधी एकेडमी के निर्माण की मांग भी रखी थी, जिसके लेकर सरकार का रवैया भी सकारात्मक देखने को मिला। अभिनेता व गायक दिनेशलाल यादव निरहुआ ने बताया कि भोजपुरी व अवधी भाषा को जानने और समझने वालों का विस्तार विश्व के सभी महाद्वीपों में है।
फिल्म फेस्टिवल में की शिरकत:
वहीं इस दौरान यूपी में आयोजित हुए फिल्म फेस्टिवल में भी भोजपुरी अभिनेता शामिल हुए थे, जहाँ यूपी सरकार ने फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करते हुए दर्जनों फिल्मी हस्तियों के बीच में 7 करोड़ रुपये की धनराशि का चेक फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी के रूप में दिया।
यूपी फिल्म फेस्टिबल का आयोजन फिल्म बंधु की तरफ से किया गया। फिल्म बंधु का गठन प्रदेश सरकार ने किया है जिसका कार्य यूपी में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)