क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा से नवाजी गईं रानी चटर्जी
एक्ट्रेस रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए ‘दादा साहब फाल्के आइकन अवॉर्ड क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा’ के लिए नवाजा गया। इस सम्मान को पाकर रानी बेहद खुश दिखीं।
अपनी खुशी को जाहिर करते हुए रानी चटर्जी ने अवॉर्ड के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। भोजपुरी क्वीन रानी ने इस अवॉर्ड को अपनी फिल्म के हर छोटे-बड़े कलाकार, टेक्निशयन, और फैंस को समर्पित किया।
एक पोस्ट शेयर करते हुए रानी ने लिखा, ‘आप सबके आशीर्वाद से हमके (DADA SAHEB FALKE ICON AWARD QUEEN OF BHOJPURI CINEMA) टाइटल से सम्मानित कई गइल बा ए अवॉर्ड के हम समर्पित कर रहल बानी हर उ छोट बड़ कलाकार के टेक्निशियन के और आप सबके जे हमके सपोर्ट काइलास आप सबके बिना १७ साल के भोजपुरी सिनेमा के सफर इतना रोमांचित ना हो पाती दिल से धन्यवाद आप सभी के।’
2004 में किया था भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू-
तस्वीरों के साथ रानी ने अवॉर्ड लेते हुए अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने 2004 में सुपरहिट फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था।
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है। अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन देने से वो कभी नहीं हिचकतीं हैं।
यह भी पढ़ें: ‘लेडी सिंघम’ बनी रानी चटर्जी, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
यह भी पढ़ें: जिम में पसीना बहाती दिखीं रानी चटर्जी, कहा – खुद को थोड़ा समय दे रही हूं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)