हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के नेता चन्द्रशेखर आजाद रविवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने बुलगड़ी गांव पहुंच चुके हैं। उनके साथ अन्य साथियों को अंदर परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है। सिर्फ 5 लोग ही भीम आर्मी चीफ के साथ परिवार से मिलने पहुंचे हैं।
पैदल ही परिवार से मिलने आएं चन्द्रशेखर आजाद
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद के काफिले को पुलिस प्रशासन ने हाथरस से पहले ही रुकवा दिया था, ताकि हालात को काबू में रखा जा सके।
इसके बाद वो अपने काफिले को छोड़कर पैदल ही परिवार से मिलने के लिए आएं हैं।
चन्द्रशेखर ने गांव में आते ही मीडिया से कहा, बहुत दिनों से मुलाकात नहीं हुई, जो हालात है उससे नहीं लगता कुछ अच्छा हो रहा है। परिवार से मिलने के बाद प्रेस वार्ता करेंगे।
यह भी पढ़ें: हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे चंद्रशेखर आजाद, छावनी में तब्दील हुआ गांव
यह भी पढ़ें: बिहार : जाप के राष्ट्रीय महासचिव अकबर अली सहित कई नेता राजजपा में शामिल
यह भी पढ़ें: हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे चंद्रशेखर आजाद, छावनी में तब्दील हुआ गांव