ममता बनर्जी के नाम रहा भवानीपुर का दंगल, बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटों से हराया
पश्चिम बंगाल में हुए विधान सभा उपचुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ी सफलता हासिल हुई है। हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से ममता बनर्जी की शानदार जीत हुई।
ममता बनर्जी ने इस उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58000 वोटों से मात दी है। बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार की है और उन्होंने ममता को जीत की बधाई दी है।
ममता बनर्जी के जीत के साथ ही टीएमसी समर्थक जश्न मना रहे हैं।
दांव पर लगी थी ममता की साख-
ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर शानदार जीत दर्ज की है। ममता बनर्जी ने बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58832 वोटों से करारी शिकस्त दी है। ममता बनर्जी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ था।
इस उपचुनाव में ममता बनर्जी को कुल 84709 वोट मिले, बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल 26320 वोट पाईं। जबकि सीपीएम कैंडिडेट श्रीजीब को मात्र 4201 वोट हासिल हुए हैं।
प्रतिद्वंदी ने स्वीकार की हार-
निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं हार स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं कोर्ट नहीं जा रही हूं।
आगे उन्होंने कहा कि वे लोग कह रहे थे कि ममता 1 लाख वोट से जीतेंगी, लेकिन उन्हें लगभग 50 हजार वोट मिला है।
प्रियंका ने कहा, ‘मैं ममता बनर्जी को बधाई देती हूं लेकिन वह जिस तरह से चुनाव जीतीं है उसे सभी लोगों ने देखा है।’
नंदीग्राम में मिली हार का गम भुलीं ममता-
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने भवानीपुर और पश्चिम बंगाल के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
इस दौरान उन्होंने नंदीग्राम की हार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां रची गई साजिश का भवानीपुर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तंज- ‘वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर लगाई फोटो, अब डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं’
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भरा पर्चा