एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने पेश किया धमाकेदार प्लान
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को अपना नया ‘भारती एक्सा लाइफ गारंटीड इनकम प्लान’ पेश किया है। यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो किसी अनपेक्षित व दुखद घटना की स्थिति में परिवार को पूरा संरक्षण प्रदान करेगा।
निवेशकों के लिए बहुत फायदे
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नई पेशकश की कई विशेषताएं हैं, जिसमें वार्षिक गारंटीड सर्वाईवल पेआउट, मैच्योरिटी बेनेफिट, मृत्यु होने की स्थिति में एकमुश्त बेनेफिट तथा भारती एक्सा लाइफ टर्म राईडर के माध्यम से लाइफ इंश्योरेंस कवर दोगुना करने का विकल्प और टैक्स के फायदे शामिल हैं।
Also Read : ‘श्वेत पत्र’ के जरिए सफेद झूठ बोल रही योगी सरकार : अखिलेश यादव
नियमित रिटर्न वाली पॉलिसी चाहते हैं निवेशक
इस मौके पर भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से मुदित कुमार ने कहा, “आज के ग्राहक ऐसी पालिसी चाहते हैं, जो उन्हें नियमित रिटर्न प्रदान करने के साथ किसी अनपेक्षित दुर्घटना की स्थिति में उनके परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करें। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने ‘भारती एक्सा लाइफ गारंटीड इनकम प्लान’ पेश किया है, जो जीवन की अनिश्चितताओं के दौरान वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकता है।”
सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया ये प्लान
मुदित ने कहा, “यह उत्पाद इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे यह व्यापक श्रेणी के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा कर सके। यह उत्पाद महंगाई के लिए कवच का काम कर सकता है। इस व्यापक समाधान के द्वारा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहक और उनके परिवार हर परिस्थिति में सुरक्षित रहें।”साथ ही हम उनके किसी भी दुख में साथी बनकर उनकी मदद कर सके। आने वाले समय में इस प्लान के और भी फायदे होंगे, जो भविष्य में लोगों को और उनके परिवार के लिए लाभकारी होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)