यूपी में दिखा भारत बंद का असर, सड़कों पर उतरे लोग…
कई जगह छिटपुट झड़प और लाठीचार्ज देखने को मिला
यूपी: देश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर कोटे पर कोटे के फैसले को लेकर आज देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और आज़ाद समाज पार्टी के द्वारा दिए गए समर्थन के बाद अलग- अलग क्षेत्रों में समर्थकों संग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की. इस दौरान कई जगह छिटपुट झड़प और लाठीचार्ज देखने को मिला.
DGP ने खुद लिया जायजा…
बता दें कि इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर यूपी डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम से खुद तैयारियों को परखा और बंद की आड़ में हिंसा करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. डीजीपी ने बताया कि भारत बंद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हैं. फिलहाल स्थिति पूरे प्रदेश में नियंत्रण में है और संगठनों के ज्ञापन अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं.
प्रदेश के इन जिलों में दिखा असर…
बता दें कि भारत बंद का असर राजधानी लखनऊ में देखने को नहीं मिला है. वहीं, लखनऊ के बीबीएयू में छात्रों ने भारत बंद का समर्थन किया है. उन्होंने केंद्रीय पुस्तकालय का गेट बंदकर विरोध जताया. बीबीएयू में छात्रों ने पठन-पाठन कार्य को स्थगित कराया और कक्षाएं नहीं संचालित होने दी.
अयोध्या में हुआ सपा, ASP और भीम आर्मी का प्रदर्शन…
बता दें कि राम नगरी अयोध्या में भारत बंद का असर देखने को मिला. इस दौरान कई दलित संगठनों ने प्रदर्शन किया जिसे पुलिस ने रोकनी के कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. उधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुलाबबाड़ी से जुलूस लेकर शहर में निकली तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया. पुलिस व सीआरपीएफ ने बीच में ही रोका जुलूस तो तीनों संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.
आगरा: हाईअलर्ट मोड पर रही पुलिस
आरक्षण के उपवर्गीकरण को लेकर आगरा में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसके विरोध में युवा सड़कों पर उतरे. इस दौरान हजारों की संख्या में दलित युवा हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान भारत बंद का भी ऐलान किया गया था. भारत बंद को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही.
ALSO READ: वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगा घटने, कम नहीं हो रही दुश्वारियां
बरेली: बंद का आह्वान हुआ बेअसर
बता दें कि बरेली में ‘भारत बंद’ का आह्वान बेअसर दिखाई दिया, लेकिन आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी समेत तमाम संगठनों के लोगों ने सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
ALSO READ: अपनी नई पार्टी बनाएंगे चंपाई सोरेन….
एटा: जबरन दुकानें बंद कराने का किया गया प्रयास
जानकारी के मुताबिक, एटा में बुधवार को क्रीमी लेयर आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में दलित युवा हाथों में नीला झंडा लेकर सड़कों पर उतरे. उन्होंने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन को लेकर भारत बंद का भी आह्वान किया. जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की. जिलेभर में जगह-जगह आरक्षण बचाओ के नारेबाजी के साथ दलितों ने प्रदर्शन किया.