Bharat Bandh 2024: आज भारत बंद क्यों ? कितने दल और संगठन हैं शामिल…

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

0

Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देशभर में विभिन्न संगठनो और राजनीतिक दलों ने भारत बंद का आवाह्न किया है. वहीं, कुछ विपक्षी दल समेत कई संगठन इसके विरोध में हैं. राजस्थान में इसके असर को देखते हुए स्कूल, दफ्तर और बैंकों को कई जिलों में बंद कर दिया गया है जबकि पुलिस को उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट पर रखा गया है.

BSP और ASP का समर्थन…

गौरतलब है की उत्तर प्रदेश में भारत बंद को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती, आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण समेत कई अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्या की पार्टी ने भी प्रदेश में भारत बंद का समर्थन किया है. इस दौरान कई जगह पर स्कूल, कालेज बंद और दफ्तर बंद रहेंगे.

आज क्यों है भारत बंद?…

आज भारत बंद का आह्वान क्यों किया गया है तो बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ दलित समाज और कई संगठनों के लोग इसके खिलाफ में उतरे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कोटे के भीतर कोटे का फैसला सुनाया था और राज्य सरकार को इसपर अधिकार बनाने को कहा था. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर सब केटेगरी बना सकती है, जिससे जरूरत मंदों को कोटे का फायदा मिल सके. कोर्ट ने कहा था कि किसी एक वर्ग में एक जाति को 100 फीसद कोटा नहीं दिया जा सकता है.

भारत बंद में यह संगठन और दल शामिल….

बता दें कि आज देशभर में बुलाये गए भारत बंद में कई संगठन शामिल हैं जिसमें आरक्षण बचाव समिति इस आंदोलन की अगुवाकार है. इसमें दलित और आदिवासी समुदाय के कई संगठन शामिल हैं और राज्य के क्षेत्रीय दल इसका समर्थन कर रहे हैं. यूपी कि बात करें तो यहां पर समाजवादी पार्टी, आज़ाद समाज पार्टी ( कांशीराम), बहुजन समाज पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, और NDA के शामिल चिराग पासवान कि पार्टी लोजपा भी इसका समर्थन कर रही है.

ALSO READ : रचा इतिहास, 45 साल बाद पोलैंड जाने वाले पहले पीएम बने मोदी….

भारत बंद के लिए क्या है मांग ?…

बता दें कि भारत बंद में दलित संगठनों कि मांग है कि सुप्रीम कोर्ट कोटे के भीतर कोटे पर पुनर्विचार करें और वही, विरोध कर रहे संगठनों ने मांग रखी है कि सरकारी नौकरी में पदस्थ्य SC – ST और OBC कर्मचारियों का आंकड़ा जारी किया जाए और भारतीय न्याय सेवा के जरिये न्यायिक अधिकारी और जज नियुक्ति करने की मांग रखी है.

ALSO READ : Badlapur: प्रदर्शनकारियों पर सख्त एक्शन से 300 पर एफआईआर, 40 गिरफ्तार

क्या खुला-क्या बंद…

भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगीं. इसमें एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल सुचारू रूप से चलेंगे. भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसी सक्रीय रहेगी. बंद का असर परिवहन सेवा पर दिखाई दे रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More