अयोध्या में मंदिर ही बनेगा, कोर्ट के फैसले के बाद शुरू होगा निर्माण : भैयाजी
आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी(Bhaiyaji Joshi) ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान देते हुए रविवार को कहा कि विवादित भूमि पर मंदिर के अलावा कुछ नहीं बन सकता। लगातार चौथी बार संघ के सरकार्यवाह चुने गए जोशी(Bhaiyaji Joshi) ने नागपुर में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मीटिंग से इतर कहा, ‘राम मंदिर बनना तय है। वहां दूसरा कुछ नहीं बन सकता, लेकिन प्रक्रिया से जाना पड़ेगा।’ जोशी ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बाद मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
‘राम मंदिर पर आम सहमति बनाना आसान नहीं’
अयोध्या विवाद को लेकर अदालत से बाहर सुलह के प्रयासों को लेकर भैयाजी जोशी(Bhaiyaji Joshi) ने कहा, ‘राम मंदिर पर आम सहमति बनाना आसान नहीं, लेकिन जो प्रयास हो रहा है, उसका हम स्वागत करते हैं।’ बता दें कि शनिवार को ही भैयाजी जोशी(Bhaiyaji Joshi) को नागपुर की बैठक में चौथी बार सर्वसम्मति से सरकार्यवाह चुना गया था।
Also Read : मोदी सरकार में जमकर हुआ संघ का विस्तार
भैय्या जी बने संघ के सरकार्यवाह बने
बैठक से पहले चर्चाएं थीं कि जोशी(Bhaiyaji Joshi) के स्थान पर संघ के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन सभी कयासों पर उस वक्त लगाम लग गई, जब उन्हें एक बार फिर से निर्वाचित कर लिया गया।
जनसत्ता