अमेरिका के टेक्सास शहर में भगवद गीता का पाठ, हजारों लोगों ने किया मंत्रों का उच्चारण…

0

विदेशों तक अब हिंदू धर्मग्रंथों की महिमा पहुंच रही है. इसी कड़ी में बीते दिन गुरु पूर्णिमा केअवसर पर अमेरिका में भगवद गीता का पाठ करने के लिए टेक्सास के एलन ईस्ट सेंटर में 4 से 84 वर्ष की आयु के कुल दस हजार लोग एकत्र हुए. यह कार्यक्रम योग संगीता और एसजीएस गीता फाउंडेशन द्वारा भगवद गीता पारायण यज्ञ के रूप में आयोजित किया गया था. मैसूर के अवधूत दत्त पीठम आश्रम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत पूज्य गणपति सचिदानंद जी की उपस्थिति में भगवद गीता का पाठ किया गया।

1966 में हुई थी स्थापना…

बता दे कि अवधूत दत्त पीठम 1966 में श्री गणपति सचिदानंद जी स्वामीजी द्वारा स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण संगठन है. श्री स्वामीजी की सार्वभौमिक दृष्टि और मानव जाति के उत्थान के लिए गहरी करुणा ने पीठम को मानव जीवन के संवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, गतिविधियां और योजनाएं चलाने के लिए प्रेरित किया है।

पिछले कुछ वर्षों से हो रहा कार्यक्रम का आयोजन…

टेक्सास में भगवद गीता का जाप करने वाले सभी 10,000 लोगों ने अपने गुरु गणपति सचिदानंद जी स्वामी के मार्गदर्शन में पिछले आठ वर्षों में इसे याद किया था. यह पहली बार नहीं है कि स्वामी जी ने अमेरिका में भगवद गीता का जाप कार्यक्रम आयोजित किया हो. वह पिछले कुछ वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं और अमेरिका में बड़े पैमाने पर हिंदू आध्यात्मिकता का प्रसार कर रहे हैं.

हजारों लोगों ने किया पाठ…

गणपति सचिदानंद जी स्वामी जी भगवद गीता का प्रचार करने और सनातन हिंदू धर्म के मूल्यों को फैलाने के लिए एक विश्व प्रसिद्ध संत हैं. इस भगवत गीता से जुड़ा एक वीडियो भी ANI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है. कि हजारों लोगों ने एक साथ भगवद गीता का पाठ किया. वही इस वीडियो को अब तक लगभग 4 लाख लोगों ने देखा है.

गीता पाठ में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा…

जानकारी के अनुसार अमेरिका में इस भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन योग संगीता ट्रस्ट अमेरिका और एसजीएस गीता फाउंडेशन द्वारा किया गया था. जिसमें गीता पाठ के लिए बड़ी संख्या में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने माता-पिता के साथ शामिल हुए. इसके साथ ही महिलाओं ने भी इस गीता पाठ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम आयोजन के संबंध में एसजीएस गीता फाउंडेशन ने बताया कि अमेरिका में आयोजित हुआ गीता पारायण यज्ञ का पहला आयोजन था।

कब मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा…

बता दे कि हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. जिसे कई जगह आषाढ़ी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. और यह दिन विशेष तौर पर गुरुओं को समर्पित है. इस दिन लोग अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना करते हैं क्योंकि गुरु ही व्यक्ति को जीवन का मार्गदर्शन देता है और सही राह पर चलने की सीख माता-पिता व गुरु से ही मिलती है. इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है. इस बार आषाढ़ माह की पूर्णिमा 3 जुलाई को यानि बीते सोमवार को थी. आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था.उन्होंने लोगों तक ज्ञान पहुंचाने के लिए श्रीमद् भगवद गीता समेत 18 पुराणों की रचना की थी।

READ ALSO- अंग्रेजी में भी सुनाई देंगे दिल्ली रामलीला के डायलॉग, सबकी भावनाओं का रखा जाएगा ख्याल…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More