भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग पत्नी संग भूमिगत, बेटे जईम को पुलिस ने लिया हिरासत में

विधायक के घर में काम करनेवाली नाबालिग किशोरी ने लगा ली थी फांसी

0

किशोरी नाजिया के उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने, बंधुआ मजदूरी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं. बताया जा रहा है कि विधायक व उनकी पत्नी ने शनिवार को ही आवास छोड़ दिया. रविवार को विधायक के आवास पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. पुलिस जईम से पूछताछ कर रही है. इस दौरान विधायक के आवास पर सुबह से सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.

Also Read: फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को देंखे मात्र 99 रुपये में कोई भी मूवी….

किशोरी नाजिया ने की थी खुदकुशी, दूसरी किशोरी हुई थी बरामद

आपको बता दें कि भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर आठ सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी नाजिया ने तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वह किशोरी पिछले 8 साल से विधायक आवास पर काम करती थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ कानूनी कार्रवाई में जुट गई. उधर, मुखबिर से मिली सूचना पर घटना के दूसरे दिन अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस की टीम ने आवास से एक और नाबालिग किशोरी को उसके माता-पिता और परिजनों के साथ बरामद किया. बाद में इस किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही गिरफ्तारी के डर से विधायक और उनकी पत्नी आवास छोड़कर भूमिगत हो गये हैं.

फोर्स के साथ आवास पर पहुंचे एसएसपी

इधर, रविवार को एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह के साथ पुलिस टीम विधायक आवास पहुंची. पता चला कि विधायक और उनकी पत्नी घर पर नही हैं. वहां उनका बेटा जईम बेग मिला तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उधर, विधायक के आवास पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के जमावड़े को देखते हुए पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है.

सपा विधायक जाहिद बेग के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया

जाहिद बेग के बेटे जईम बेग को पुलिस ने हिरासत में लिया,कभी भी हो सकती है डस्। जाहिद बेग व पत्नी की गिरफ्तारी, नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या
के लिए उकसाने के मामले में थ्प्त्, विधायक के आवास पर नाजिया के फांसी लगाने के मामले में एक्शन, तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम में दुपट्टे के सहारे लटका मिला था शव, 8 साल से विधायक जाहिद बेग के आवास पर काम करती थी नाजिया,एक और सहायिका किशोरी को मंगलवार को कर कराया गया था मुक्त, मुक्त कराई गई किशोरी, नाजिया के पिता के बयान के आधार पर कार्रवाई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More