2025 में विमान घटनाओं की सूची में एक और मामला जुड़ गया है. बेंगलुरू से दिल्ली जा रही विमान का इंजन आसमान में फेल हो गया. इसके चलते बेंगलुरु में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई. घटना रविवार की शाम बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के एक घंटे बाद हुई.
कैसे हुई ये घटना
सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट नंबर AI2820 विमान ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. प्लेन में क्रू मेंबर सहित कुल 150 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद विमान आसमान में बेंगलुरु के ऊपर चक्कर लगाते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. विमान चालक दल ने कुशलता से स्थिति को संभाला और सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने में कामयाब रहे.
ALSO READ:अजरबैजान एयरलाइन्स का विमान क्रैश, 100 से अधिक लोग थे सवार…
सभी यात्री सुरक्षित
कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना 5 जनवरी की है. हमारे पास कोई तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. अधिकारी ने यह भी बताया कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
2024 की विमान घटनाओं से तुलना
गौरतलब है कि 2024 में विमानन क्षेत्र में कई घटनाएं सामने आई थी जिनमें तकनीकी खराबी और कुछ दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाएं भी शामिल थी. जैसे- अज़रबैजान एयरलाइंस विमान दुर्घटना, अलास्का एयरलाइंस विमान दुर्घटना, सौर्या एयरलाइंस विमान दुर्घटना. हालांकि, बेंगलुरु की यह घटना एक राहत की बात है क्योंकि इसमें किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.