बंगाल : कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर से बड़ा रेल हादसा, पांच की मौत, कई जख्मी
पश्चिम बंगाल से सोमवार को बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जिसमें कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी की टक्कर हो गयी है. इस भीषण रेल हादसे में पांच यात्रियों की मौत और 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार, सियालदह की तरफ जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से गलत रूट पर आ रही मालगाड़ी से टक्कर हो गयी. इस टक्कर की वजह से तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गयी. बताया जा रहा है कि, दुर्घनाग्रस्त हुई ट्रेन में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
पटरी से उतरी तीन बोगियां
बताया जा रहा है कि, कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी वाली स्टेशन के बीच में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. कंचनजंगा एक्सप्रेस की लगभग तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गयी. जानकारी के मुताबिक, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि, कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां एक दूसरे के उपर चढ़ गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे हैं, घटना में लगभग 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
हालांकि, इस रेल हादसे में मौतों की संख्याी बढ सकती है. हादसे का वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि, इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, रंगापानी स्टेशन पर सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी। इस बीच मालगाड़ी पीछे से आकर उसे धक्का मार दी, जिससे गार्ड बोगी, एसएलआर और जनरल बोगी दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. रेलवे पटरी से कई कोच उतर गए हैं, जो सैकड़ों लोगों को चोट लगी है.
बढ सकती है मौत की संख्या
घटना की पुष्टि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया कि, अभी कितने लोग घायल हैं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना में कितने यात्री मारे गए? यह भी अज्ञात है. मंडल और एनजेपी के कई वरिष्ठ रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि मेडिकल वाहन और एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन रवाना हो गए हैं.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से हुई टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ स्थापित किया गया है. हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326 घटना के संबंध में जानकारी या सहायता चाहने वाले यात्री इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यात्रियों को और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए नैहाटी स्टेशन पर एक अतिरिक्त हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जा रहा है. नैहाटी में हेल्पलाइन नंबर:- रेलवे. क्रमांक 39222 बीएसएनएल नंबर 033-25812128 सियालदह डिवीजन स्थिति से निपटने और टक्कर से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए ईमानदारी से काम कर रहा है. हम समय-समय पर अपडेट प्रदान करते रहेंगे.
Also Read: सलमान खान की जान पर फिर मंडराया खतरा, आरोपी गिरफ्तार
ममता बनर्जी समेत इन लोंगो ने जताया शोक
इस हादसे पर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. इसको लेकर उन्होने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि, ”अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है, युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.”
ममता के अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”