कट्टर हिंदुत्व का नया चेहरा है शंभूलाल, जेल से लड़ सकता है चुनाव
राजस्थान के राजसमंद में 50 साल के एक मुस्लिम शख्स का लाइव मर्डर करने के बाद शंभूलाल रैगर एक बार फिर चर्चा में है। मौजूदा समय में उसे राज्य में कट्टर हिंदुत्व के नए चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। राज्य के कई हिंदू संगठन उसे हीरो मानते हुए उसके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं। राज्य में 2018 में चुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद शंभूलाल रैगर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ सकता है।
also read : जानिये, किस महिला के लिए ‘सैंटा’ बने राहुल..पूरी की विश
सोशल मीडिया पर मर्डर का लाइव वीडियो शेयर कर शंभूलाल ने जिस तरह की नफरत राज्य में फैलाई है, वैसी राजस्थान के लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखी। चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम संगठन कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा और जयपुर में रैली निकालकर वोटर्स को आगाह कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों की अपील है कि शंभूलाल रैगर ने हिंदुत्व की जैसी छवि सबके सामने रखी है, लोग इसे ध्यान में रखते हुए मताधिकार का इस्तेमाल करें।
शंभूलाल के परिवार की मदद कर रहे हैं हिंदू संगठन
उधर, मुस्लिम संगठनों की रैली के जवाब में कुछ हिंदू संगठनों ने भी रैली की है। यही नहीं, इन संगठनों ने शंभूलाल के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी उठाने की बात कही है। कुछ हिंदू संगठनों ने शंभूलाल के परिवार के लिए राशन का जुगाड़ करने का आश्वासन दिया है।
शंभूलाल नहीं है हत्यारा
शंभूलाल के दोस्त सोहन उसे हत्यारा नहीं मानते। सोहन कहते हैं, “मैंने उसके साथ 8 साल बिताए हैं। इस दौरान मैंने उसे कभी गुस्से में नहीं देखा। उसे बच्चों से बहुत प्यार है। वह कभी उनके सामने ऊंची आवाज में बात नहीं करता था।” सोहन ने बताया, “किसी को यकीन नहीं है कि एक अच्छे बर्ताव वाला, हमेशा खुश रहने वाला, रोजा योग करने वाला तीन बच्चों का पिता कैसे किसी की निर्मम हत्या कर सकता है।
शंभूलाल पर गर्व करते हैं उसके दोस्त
शंभूलाल ने जो भी किया, उसके दोस्तों को उसपर गर्व है। शंभूलाल के एक दोस्त ने कहा, “हमको तो गर्व है उसपर। इसमें शर्म की कोई बात नहीं है। लव जिहाद का मामला है। हमारे मोहल्ले में ही अगर एक दो केस हैं, तो सोचों पूरे भारत में कितने मामले होंगे? शंभूलाल ने ऐसे परिवारों के मन में डर बैठा दिया है. यह एक चेतावनी है।
तो कैसे हत्यारा बन गया शंभूलाल?
शंभूलाल के एक अन्य दोस्त का दावा है कि जिस शख्स की हत्या हुई, उसके चंगुल से शंभूलाल ने एक हिंदू लड़की को छुड़ाया था। जिसके बाद उसे लगातार धमकी मिल रही थी। इस दोस्त का यह भी कहना है कि शंभूलाल पर कर्ज भी था। हो सकता है कि उसे हत्या करने के लिए मजबूर किया गया हो।
नाम कमाना चाहता था शंभूलाल
व्यापार में नुकसान के बाद कर्ज में डूबा शंभूलाल रैगर प्रसिद्धि पाना चाहता था। कुछ ऐसा करना चाहता था कि दुनिया उसे याद करे। एक बार उसने अपने दोस्त से कहा था, “एक दिन ऐसा काम करुंगा कि दुनिया मुझे याद रखेगी। नाम कमाने के लिए शंभूलाल ने एक मुस्लिम की निर्मम हत्या कर दी।
एसआईटी कर रही मामले की जांच
दरअसल, कुछ दिनों पहले उदयपुर के राजसमंद में शंभूलाल रैगर ने लव जिहाद के नाम पर मोहम्मद अफरजुल की निर्मम हत्या कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हिंसक वीडियो को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार को रासमंद में इंटरनेट सेवा भी बंद करनी पड़ी थी। पुलिस ने शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
(साभार-न्यूज 18)