बिहार : राजनीति की शुरुआत में ही पिछड़ते नजर आ रहे कन्हैया कुमार
पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार। लेकिन कुछ ऐसे नेता भी है जिनका राजनीतिक कैरियर दांव पर लगा है, उनको बड़ा झटका लगने की उम्मीद है।
बिहार के बेगूसराय सीट (Begusarai) पर बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya kumar) के बीच मुकाबला है और वह शुरू से अब तक पीछे चल रहे हैं।
यहां मुकाबला इसलिए हाईप्रोफाइल हो गया था क्योंकि कन्हैया के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए फिल्म जगत की भी कई हस्तियां बेगूसराय पहुंची थीं। इनमें स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर और प्रकाश राज भी शामिल रहे।
बता दें कि अब तक के रुझानों में कन्हैया कुमार एक लाख से ज्यादा वोटों से गिरिराज सिंह से पीछे चल रहे हैं। वहीं राजद के तनवीर हसन तीसरे नम्बर पर हैं। तनवीर हसन और कन्हैया के बीच मुस्लिम वोटों के बंटवारे से गिरिराज सिंह को फायदे की उम्मीद जताई जा रही थी, जो बात सही होती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार ने लगाए थे देशविरोधी नारे, 10 के खिलाफ चार्टशीट
यह भी पढ़ें: मुस्लिम परिवार ने पेश की मिसाल, दे दी खुद की जमीन पर मंदिर बनाने की इजाजत