मुन्ना बजरंगी की हत्या से पहले सुनील राठी ने उसे लगाया था गले
बागपत जिले में सोमवार की सुबह मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से इस मामले में रोज नई कड़ियां जुड़ रही है। बताया यह जा रहा है कि रविवार की रात मुन्ना बजरंगी के जेल में पहुंचते ही वहां पहले से बंद सुनील राठी ने स्वागत बड़ी गर्मजोशी से किया था। जेल सूत्रों की माने तो सुनील राठी ने गले (hugged) लगकर मुन्ना बजरंगी का जेल में स्वागत किया था।
मुन्ना ने ही विक्की के बैरक में जाने की इच्छा जताई थी
वहीं विक्की सुन्हैड़ा ने डॉन को खाना खिलाया था। मुन्ना बजरंगी ने विक्की के साथ ही उसी के बैरक में रात गुजारी थी। पुलिस की माने तो मुन्ना ने ही विक्की के बैरक में जाने की इच्छा जताई थी। बजरंगी के साथ आखिरी रात रहने वाले विक्की सुन्हैड़ा ने बुधवार को काठा गांव के नीटू हत्याकांड में बागपत कोर्ट में पेशी पर जाते समय यह बात बताई।
Also Read : योगी राज में दलित युवती का रेप कर पत्थर से कूचा चेहरा
उसने कहा रातभर बजरंगी बहुत बेचैन था। सोमवार की सुबह करीब पांच उठ गया और पौने छह बजे दोनों बैरक से बाहर निकले। विक्की का कहना है कि बैरक में बने शौचालय में पहले मुन्ना बजरंगी फिर वह फ्रेश होने गया।विक्की का कहना है कि उसे शौचालय में ही गोली चलने की आवाजें आई थी, गोली किसने चलाई यह पता नहीं।
प्लास्टिक की एक छोटी सी मेज और तीन स्टूल रखे थे
जेल के अन्दर से एक फोटो वायरल हुई है इस फोटो में तीन स्टूल दिख रहे है। हाई सिक्योरिटी बैरक के बाहर प्लास्टिक की एक छोटी सी मेज और तीन स्टूल रखे थे। एक पर कपड़ा रखा था। इस पर मुन्ना बजरंगी को बैठाया गया था। दसरे पर राठी बैठा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है आखिर तीसरे स्टूल पर कौन बैठा था या किसके लिए रखा गया था।इसके साथ ही पुलिस बैरक के बाहर व्यायाम कर रहे कैदियों से भी जानकारी जुटा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)