पीएम मोदी के आगमन के पूर्व नमामि गंगे व गुरु नानक इंग्लिश स्कूल ने चलाया स्वच्छता अभियान

छात्र-छात्राओं के साथ गंगा आरती करके पीएम मोदी के लिए मांगा आशीर्वाद

0

वाराणसी को 1953 करोड़ की सौगात देने आ रहे देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को राजघाट पर नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया. श्रीकाशी विश्वनाथ और मां गंगा से आशीर्वाद मांगते हुए पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई. प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व स्वच्छता के अभूतपूर्व क्रम को आगे बढ़ाते हुए राजघाट से नमो घाट तक गंगा किनारे की सफाई में गुरु नानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के विधार्थियों ने योगदान दिया. राजघाट से नमो घाट तक स्वच्छता का संदेश दे रही रैली निकाली. अलौकिक छटा बिखेर रहे राजघाट पर माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश दिया गया.

गंगा निर्मलीकरण का लिया संकल्प

पीएम मोदी द्वारा किए गए आवाह्न जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता, नदियों के संरक्षण से जुड़ने, आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने और सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए लोगों से अपील की गई. राष्ट्रध्वज तिरंगा और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर गंगा निर्मलीकरण का संकल्प लिया गया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमें स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता की राह दिखाई है. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा में सीवर न गिरने हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं. कहा कि काशी के गले में 1953 करोड़ की मोतियों का हार विकास के रूप में सजेगा.

खरमास आज से, धार्मिक कार्यों पर लगा ब्रेक

जनमानस को स्वच्छता का संदेश जरूरी

यह दृढ़ संकल्प के मोती निरंतर सजें इसके लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है. स्कूल की निर्देशिका श्रीमती दलजीत कौर ने कहा कि छात्र-छात्राओं के माध्यम से जनमानस को स्वच्छता का संदेश जरूरी है. जागरूकता के क्रम में बच्चों की उपयोगिता बहुत सार्थक साबित होगी. प्रधानाचार्य कौशिक अचार्य ने सभी से जन भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य कौशिक अचार्य, स्कूल के खेल अध्यापक संजय तिवारी, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, सीमा गुप्ता, गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More