शपथ ग्रहण से पहले नई टीम से मिलेंगे पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से चंद घंटों पहले उनके संभावित मंत्रियों के नामों की तस्‍वीर साफ होने लगी है।

इन संभावित मंत्रियों को पीएमओ की ओर से मंत्रिमंडल में उनके शामिल होने के लिए न्‍योता देने के उद्देश्‍य से फोन पहुंच रहे हैं।

अभी त‍क पीएमओ की ओर से जिन संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचे हैं, उनमें किरेन रिजिजू, गुजरात सांसद पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख मांडवीया, बारमेड से सांसद कैलाश चौधरी, एआईएडीएमके से रवींद्रन, राव इंद्रजीत, हरसिमरत कौर, मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, प्रहलाद जोशी, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण का नाम शामिल है

इसके अलावा डॉ. जितेंद्र सिंह, किशन रेड्डी, सुरेश अंगदी, रामदास अठावले, पीयूष गोयल, बाबुल सुप्रियो, प्रकाश जावड़ेकर, अर्जुन राम मेघवाल, सदानंद गौड़ा, अनुप्रिया पटेल, नितिन गडकरी, नित्यनंद राय, थावरचंद गहलोत संजीव बालियान, आरसीपी सिंह को भी संभवत मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल-

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए बृहस्पतिवार को शपथ लेने से पहले, अपनी मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अंतिम दौर की वार्ता की।

नई सरकार आज शाम शपथ लेगी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों के नाम की सूची जल्द ही राष्ट्रपति भवन भेजी जायेगी।

नरेन्द्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शाम 7 बजे शपथ लेंगे। सरकार गठन को लेकर मोदी और शाह पिछले दो दिनों में कई दौर की वार्ता कर चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद की शपथ ग्रहण लेने के लिए चुने गए नेता बृहस्पतिवार की शाम साढे़ चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस बीच जिन मंत्रियों को शपथ लेनी है, उन्हें भी इसकी सूचना दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: मोदी शपथ ग्रहण समारोह : 6,000 मेहमानों के लिए चाय-समोसे से लेकर राजभोग का खास इंतजाम

यह भी पढ़ें: 10 क्विंटल फूलों से होगा पीएम मोदी का भव्य स्वागत

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More