नमांकन से पहले मालवीय प्रतिमा से गोदौलिया तक पीएम मोदी करेंगे रोड शो
दो दिवसीय प्रवास के लिए 13 मई को होगा काशी आगमन
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो करेंगे. स्थानीय भाजपा इकाई की ओर से तीन रूट का प्रस्ताभ्व बनाकर पार्टी मुख्यालय भेजा गया है. इसमें लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से गोदौलिया रूट को प्राथमिकता दी जा रही है. इस पर बहुत जल्द ही अंतिम मुहर लग सकती है. यह रूट शहर की दो विधानसभा क्षेत्रों कैंटोमेंट व दक्षिणी को जोड़ता है. इधर, मुस्लिम आबादी भी है. पूर्व की भांति अल्पसंख्यकों की ओर से किया गया स्वागत पूरे पूर्वांचल ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश से सटे बिहार की आठ लोकसभा क्षेत्रों में अगल संदेश देगा.
Also Read: बीएचयू बवाल मामले में तीन छात्रों को मिली अग्रिम जमानत
भाजपा संग्ठीन की ओर से बनाए गए तीन रूट में पहले नंबर पर लंका से असि होते हुए सोनारपुरा व गोदौलिया तक है. दूसरा रूट मलदहिया से लहुराबीर होते हुए कबीरचौरा, मैदागिन, चौक होते हुए गौदौलिया है. यह रूट काफी लंबा है. तीसरा रूट मलदहिया से वरुणापार इलाके की ओर जाता है जिसकी संभावना कम ही है. क्योंकि, इस रूट पर 14 मई को नामांकन के दिन अघोषित रोड शो का कार्यक्रम पहले से ही तय है. पीएम मोदी नामांकन के दिन बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के साथ ही काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का भी दर्शन करेंगे. इसके बाद वह नामांकन के लिए कचहरी स्थित रायफल क्लब परिसर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मैदागिन से कचहरी तक रोड शो होगा. धीमी गति से चलते हुए पीएम मोदी के काफिला का स्वागत दोनों ओर खड़ी काशी की जनता करेगी. इस अवसर को पीएम मोदी चुकेंगे नहीं, वह भी जनता का अभिवांदन व वंदन कर नामांकन के लिए जाएंगे. दो दिवसीय प्रवास के दौरान पीएम मोदी के रोड शो के अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे. भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ ही काशी के गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
अंतिम चरण में एक जून को होगा मतदान
18 वीं लोकसभा चुनाव में पूरे विश्व की नजर काशी की सीट पर लगी हुई है. इस हाई प्रोफोइल सीट पर सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. अंतिम चरण में यूपी के वाराणसी सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में भी मतदान होना है. सभी 13 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 7 मई को जारी होगी. 14 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 मई है.
पीएम मोदी के प्रस्तावकों की सूची में लगभग 30 नाम
पीएम मोदी के नामांकन के लिए 30 नामों की सूची पार्टी मुख्यालय व पीएमओ को भेजी गई है. हालांकि, इनमें से चार नामों पर ही पार्टी हाईकमान से अंतिम मुहर लगेगी. प्रस्तावकों के जो नाम पार्टी हाईकमान को भेजे गए हैं उनमें शिक्षाविद, साहित्यकार, कलाकार, अर्चक, दलित, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व पुराने कार्यकर्ताओं के नामों को सम्मिलित किया गया है.
शीर्ष स्तर के नेताओं का होगा जमावड़ा
पीएम मोदी के नामांकन से लेकर चुनाव तक प्रचार की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जिम्मे होगी. उन्होंने पीएम मोदी के नामांकन के पूर्व ही कमान संभाल लिया है. पीएम के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्रियों सहित एनडीए में शामिल दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.