जाने: वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसे मिला मौका और किसका हुआ पत्ता साफ
शनिवार को बीसीआई ने अगले महीने से वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। इंग्लैंड दौरे पर 1-4 की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने टीम में बड़े बदलाव किए हैं, जिसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ओपनर शिखर धवन के अलावा चार ऐसे प्रमुख गेंदबाज हैं जिन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा।
Also Read : योगी राज में वर्दी वाले गुंडे कर रहे हैं बेगुनाहों की हत्या : राज बब्बर
4 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग करने का फैसला किया। इसी के चलते शिखर धवन, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अलग रखा गया है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या , ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार, ये वो चार प्रमुख गेंदबाज हैं जो इस टेस्ट सीरीज में हमें देखने को नहीं मिलेंगे।
बता दें कि हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में पीठ में दर्द के कारण उन्हें बीच मैच से बाहर ले जाया गया था। इसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। दूसरी तरफ इंग्लैंड दौरे के आखिरी टेस्ट पर ईशांत शर्मा भी एढ़ी में परेशानी के कारण मैच से बाहर हो गए थे और अभी वो चोट से उभर रहे हैं।
भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में देखेंगे। लेकिन बीसीसीआई ने इन दोनों गेंदबाजों को अधिक भार पड़ने के कारण आराम देने का फैसला किया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, “भुवि और बुमराह ने बीते दिनों काफी मैच खेले हैं, इसलिए उन्हें सलेक्टर्स ने आराम देने का फैसला किया है।” बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया था।