‘बस के किनारे सो रहे थे, तभी आई मौत’, चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ बाराबंकी हादसा
यूपी के बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात एक बस की ट्रक से भयंकर टक्कर हो गई। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं जिनका उपचार चल रहा है।
इस घटना में जिला प्रशासन और पुलिस आपस मे मिलकर मामले को देख रहे हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने बताया, बस में तकरीबन 65 लोग सवार थे। मामले की जांच की जा रही है।
बस के आगे लेटकर कर रहे थे आराम-
हादसे के चश्मदीद और घायल मजदूर ने बताया कि लखनऊ से निकलते वक्त रास्ते में खराब हो गई थी। मैकेनिक को आने में देरी हो रही थी इसलिए मजदूर बस से उतरकर सड़क पर सो रहे थे।
इतने में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी और सबको कुचल दिया। चश्मदीद ने बताया कि बस में 40 लोग सवार थे और हादसा पौने 12 बजे के करीब हुआ। हादसे में 18 मजदूरों की मौत हुई जबकि 19 घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार दो बसों की हुई जोरदार टक्कर, हुआ भयंकर एक्सीडेंट
यह भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक में घुसी, 14 की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]