सोनिया गांधी से मिलीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
प्रियंका और राहुल गांधी भी रहे मौजूद, मुलाकात का वीडियो किया सोशल मीडिया पर शेयर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम पद के शपथ समारोह में शामिल होने आईं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (SONIAGANDHI ) ने नई दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात की दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहीं. इस मुलाकात का वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया में हुआ पोस्ट…
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया, ’आज दोपह नई दिल्ली में सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात हुई.’
वीडियो में गर्मजोशी से मिलती नजर आईं शेख हसीना
वीडियो में देखा जा सकता है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गर्मजोशी से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से गले मिल रही है. वहीं इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से हाथ मिलाया और फिर उन्हें भी गले लगाया.
पीएम मोदी के शपथ समारोह में हुईं थी शामिल…
शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आई हैं. उन्होंने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत पड़ोसी देशों के अन्य लीडर्स ने हिस्सा लिया था.
मुख्तार अंसारी के शूटर रहे अंगद और गोरा राय को सजा
शेख हसीना से गांधी परिवार का पुराना रिश्ता…
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 6 साल दिल्ली में रह चुकी हैं. उस समय उनकी उम्र 28 साल थी. बात 1975 की है, जब बांग्लादेश में ताख्तापलट के दौरान शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान और उनके परिवार की सेना ने हत्या कर दी थी. उस दौरान शेख हसीना अपने पति के साथ जर्मनी में थी. उनकी भी जान को खतरा था. शेख हसीना ने तब भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जान बचाने की गुहार लगाई. गांधी ने भी बगैर देर किए शेख हसीना और उसकी बहन को भारत में शरण दी. वो 6 साल तक दिल्ली के पंडारा पार्क इलाके में रही थीं.