नेपाल को हराकर बांग्लादेश ने बनाई सुपर 8 में जगह
ग्रुप-1 में चौथी टीम अफगानिस्तान
T20 World Cup: अमेरिका और न्यूयॉर्क में खेले जा रहे ICC मेंस T 20 विश्व कप में सुपर 8 में पहुँचने वाली बांग्लादेश अंतिम टीम बन गई है. बांग्लादेश की टीम ने अपनी कातिलानी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए नेपाल को महज 85 रन पर समेट दिया और सुपर 8 में जगह बनाने में सफल रही और इस तरह बांग्लादेश भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप 1 में पहुंच चुका है, जिसकी चौथी टीम अफगानिस्तान है.
ग्रुप-1 में इन टीमों में टक्कर…
बता दें कि, टी-20 विश्वकप अब सुपर 8 के मुकाबले में पहुँच गया है. जहाँ से दो टीमें सेमीफइनल के लिए शामिल होगी. ग्रुप 1 में भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. सेमीफइनल में पहुँचाने के लिए टीम को तीन में से 2 मुकाबले जीतने होंगे.
सुपर 8 में ऐसा पहुंचा भारत…
बता दें कि भारत ने अपने लीग स्टेज पर सबसे पहले आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी उसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. उसके बाद विश्वकप के तीसरे मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने अमेरिका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत को कनाडा से खेलना था लेकिन बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया जिसके बाद भारत के ग्रुप से अमेरिका ने सुपर ८ के लिए क्वालीफाई किया.
19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत…
सुपर-8 राउंड की शुरुआत 19 जून को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी. इस राउंड में दो ग्रुप हैं. एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी. हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 राउंड के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सीडिंग्स तय की गई थीं. जैसे कि भारत सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने पर भले ही अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहता, लेकिन उन्हें A1 ही माना जाता. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के लिए है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप (बी) में शीर्ष पर है, लेकिन उन्हें B2 का दर्जा दिया गया है.
घिनौनी हरकत ! नोएडा में थूक मिलाकर गन्रे का रस बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार…
20 जून से भारत करेगा सुपर- 8 का आगाज…
बता दें कि भारत अपने सुपर-8 के मैचों की शुरुआत 20 जून से करेगा. भारत अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से खेलेगा जब कि 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगा और २4 जून को ऑस्ट्रेलिया के सुपर 8 का अंतिम मैच खेलेगा.