बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार पाक को चटाई धूल…
देश में मचे सियासी उठापटक के बीच बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हराया है. इससे पहले अद्भुत बल्लेबाजी और फिर चमत्कारिक गेंदबाजी के बूते बांग्लादेश ने विदेशी सरजमीं पर अपनी सिर्फ सातवीं टेस्ट जीत दर्ज की. इससे पहले बंगाल टाइगर्स ने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और न्यूजीलैंड में जाकर ही टेस्ट मैच जीते हैं. आज मैच के आखिरी दिन जब मुकाबला शुरू हुआ तो ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा था, लेकिन मेहदी हसन मिराज और शकिब-अल-हसन ने क्रमशः चार और तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी.
पिछले नौ मैच से घर में जीत का इंतजार…
घर में खेले गए पिछले नौ टेस्ट में पाकिस्तान की यह पांचवीं हार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान पाकिस्तान एक भी मैच जीत नहीं पाया है. पिछले नौ मैच में से चार मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं तो पांच मैच पाकिस्तान गंवा बैठा. इस तरह दो टेस्ट मैच की सीरीज में अब बांग्लादेश के पास 1-0 की अजेय लीड है. दूसरा और आखिरी मैच इसी मैदान पर 30 अगस्त से खेला जाएगा.
सीएम का तंज, भारत विरोधी है कांग्रेस और NC का गठबंधन…
पारी घोषित करने के बावजूद गंवाया मैच
अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन पर घोषित करने वाली पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में मैच के आखिरी दिन सिर्फ 146 रन पर सिमट गई. मोहम्मद रिजवान को छोड़कर किसी बल्लेबाज ने क्रीज पर टिकने की जहमत नहीं उठाई. इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 30 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने बिना कोई विकेट खोए आसानी से पा लिया.
BHU : नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में आवंटन की प्रक्रिया शुरू
रहीम की ऐतिहासिक पारी …
मुश्फिकुर रहीम ने मैच की पहली पारी में 191 रन की शानदार पारी खेली. साथ ही मेहदी हसन मिराज (77) के साथ सातवें विकेट के लिए 196 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने मैच के चौथे दिन अपनी पहली पारी 565 रन पर खत्म की. रहीम ने मेहदी के साथ 196 रन की साझेदारी के दौरान पाकिस्तान के चारों तेज गेंदबाजों को गर्मी और नमी वाली परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया.