ददुआ नहीं, दस्यु ललित पटेल का आतंक, तीन को जिंदा जलाया
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पाठा के जंगल में दस्यु सरगना ददुआ, ठोकिया, रागिया और बलखड़िया के बाद अब दस्यु सरगना ललित पटेल ने अपनी आमद दर्ज करा दी है। पांच दिन पूर्व अपहृत कर जंगल ले गए तीन ग्रामीणों को उसने जिंदा फूंक कर दहशत पैदा कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को कोल्हुआ के जंगल से तीनों शवों के अवशेष बरामद कर लिए हैं।
बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ज्ञानेश्वर तिवारी ने बुधवार को बताया, “30 जून को थर पहाड़ निवासी मुन्ना यादव, टेढ़ी गांव निवासी रामप्रसाद और पालदेव गांव निवासी इन्द्रपाल यादव का दस्यु सरगना ललित पटेल ने अपहरण कर लिया था। तीनों के परिजनों ने नया गांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।”
उन्होंने बताया, “चित्रकूट की सरहद से लगे कोल्हुआ जंगल में डकैत दल ने तीनों को जिंदा जला दिया है, जिनके शवों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं।” डीआईजी ने कहा, “शवों के अवशेषों का परीक्षण कराकर रिपोर्ट नया गांव थाना मध्य प्रदेश भेजी जाएगी।”
Also read : बिहार के ‘रॉबर्ट वाड्रा’ हैं लालू : सुशील मोदी
मृतक मुन्ना यादव के भाई पप्पू यादव ने बताया, “एक माह पूर्व दस्यु गोप्पा यादव और दस्यु ललित पटेल के बीच गैंगवार हुआ था। डकैत ललित को शक था कि गोप्पा यादव इन तीनों का मददगार है। गोप्पा को सबक सिखाने की गरज से तीनों का अपहरण कर जिंदा जलाया गया है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)