बनारस 50 लाख के नोटों की गड्डियों के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर रविवार की सुबह जीआरपी ने 50 लाख नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक हावड़ा (पश्चिम बंगाल) का निवासी बताया गया है। पूछताछ वह रूपयों से सम्बंधित कागजात नही दिखा सका। जीआरपी की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंचे। युवक से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के जवान कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नौ पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे पिट्ठू बैग लिए एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। आरपीएफ ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह घराने लगा। यह देख उसके पिट्ठू बैग की जांच की गई तो 50 लाख नकदी बरामद हुआ। इसके बाद आरपीएफ उसे लेकर जीआरपी थाने आई। पता चला कि युवक पश्चिम बंगाल को गोविंद पाई है। उसने पुलिस को बताया कि वह हावड़ा के व्यापारी के यहां सोने-चांदी का काम करता है। वाराणसी के व्यापारियों के यहां से बकाये की वसूली कर लौट रहा था। उसे दून एक्सपेंस से लौटना था। इसलिए वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसने बताया कि रूपये उसके हावड़ा के मालिक के हैं। जब पुलिस ने उससे वसूली से सम्बंधित कागजात मांगे तो नही दिखा सका। जीआरपी की सूचना पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे। युवक से पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने नोटों के बाबत साक्ष्य मांगें हैं।