बनारस: दो अंतर राज्यीय तस्कर गिरफ्तार , 18 लाख का गांजा बरामद
वाराणसी: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान अंतर राज्यीय दो तस्करों को दबोच लिया. इनके पास से 18 लाख रूपये कीमत की 30 किलो गांजा बरामद हुआ.
Also Read : काशी आ रहे हैं सीएम योगी, पीएम के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को देर रात मुखिबर से सूचना मिली कि दो तस्कर अपने किसी साथी से मिलने आ रहे हैं। इस सूचना पर मिर्जामुराद थाना की पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू कर दी. उसी दौरान साधु कुटिया रखौना की तरफ आ रहे व्यक्तियों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़े गए. इसमें एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग व दूसरे के पास से हाथ में ठोने वाले बैग से 30 किलो गांजा बरामद हुआ. इसका मूल्य 18 लाख रुपये आंका गया.
मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया के अनुसार गिरफ्त में आए तस्करों में एक 38 वर्षीय साहेब अली उर्फ भोला मियां निवासी ग्राम बखरी टोला बलुआ पोस्ट मनीयारा कोठी थाना कुचाँय कोट जिला गोपालगंज बिहार उम्र तथा दूसरा 21 वर्षीय अनूप गिरी निवासी सादीपुर मठिया पोस्ट गोरया कोठी थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार का है. पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे गिरोह बनाकर बिहार से गांजा लेकर जोधपुर राजस्थान के बासनी लाल बच्चन नाम के व्यक्ति को बेचते हैं.
तस्करों ने जानकारी दी कि उनका एक साथी वशीर मिया ग्राम चतुर बगहा पोस्ट बाबू विशुनपुर थाना यादवपुर जिला गोपालगंज बिहार का निवासी है पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. दोनों उसी को पकड़ाया गांजा देने वाले थे। इसके बाद वे उसी के साथ बस से राजस्थान जाने वाले थे. पुलिस फरार तस्कर की तलाश सरगर्मी से कर रही है.