बनारस: कूड़ा गाड़ी ने रौंदा, स्कूल के सफाई कर्मी ने तोड़ा दम
वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के आजाद पार्क के पास रविवार को कूड़ा गाड़ी ने मदनलाल (52) नामक व्यक्ति को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वह सफाई कर्मी था। लोगों के शोर मचाने पर चालक कूड़ागाड़ी मौके पर छोड़कर भागा लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया।
कूड़ा गाड़ी वेस्ट मैनेजमेंट कम्पनी की बताई गई है। लोगों ने मौके से पकड़े गये कूड़ा गाड़ी के चालक को बाद में पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। मदनलाल जैतपुरा थाना क्षेत्र के ही हैसतले मोहल्ले का निवासी था। मदन और पत्नी छाया देवी के साथ रामघाट स्थित एक स्कूल में सफाई का काम करता था। सुबह करीब आठ बजे मदन लाल पान खाने निकला था।
Also Read : बीएचयू गेट से मार्च निकाल रहे छात्र-छात्राओं से सुरक्षाकर्मियों ने पुतला छीना
गाड़ी बैक करते समय हुआ हादसा
पान की दुकान पर जाने के दौरान रास्ते में वहां सड़क किनारे पहले से खड़ी वेस्ट मैनेजमेंट की कूड़ा गाड़ी को चालक बैक करने लगा। उसी दौरान कूड़ा गाड़ी के पिछले हिस्से से मदन को धक्का लगा और वह गिर गया। इसके बाद कूड़ा गाड़ी ने उसे रौंद दिया। दुर्घटना देख आसपास के लोग और परिवारवाले शोर मचाते हुए दौड़े। यह देख चालक गाड़ी से कूदकर भागने लगा। इतने में लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया चालक चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव का आनंद बताया गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में मृतक के परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। मदनलाल का एक बेटा राहुल (20) अविवाहित है। बेटी पूजा (25) की शादी हो चुकी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।