कुश्ती खिलाड़ियों के सपनों को पूरा कर रहे हैं बनारस के सूबेदार, अखाड़ा बनाने के लिए जमीन को रख दिया गिरवी

0

वाराणसी। हौसले बुलंद हो तो हर राह आसान हो जाती है, इसे सच साबित कर रहे हैं बनारस के सूबेदार यादव। कुश्ती के जुनून को ज़िंदा रखने के लिए इस शख्स ने कुछ ऐसा किया, जो आज नजीर बन चुका है। खिलाड़ियों के सपनों को पूरा करने के लिए सूबेदार यादव ने अपनी करोड़ों की ज़मीन गिरवी रख दी।

हाईटेक अखाड़ा बनाने के लिए कर रहे हैं कोशिश

वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के अदमापुर के महनाग निवासी सूबेदार यादव पेशे से एक किसान हैं। लेकिन कुश्ती को लेकर उनका आकर्षण बचपन से रहा। सूबेदार अखाड़े में हाथ भी आजमाते थे। उनका सपना था की वो देश के लिए कुश्ती खेले, लेकिन सीमित संसाधन के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। बावजूद इसके उन्होंने अपने सपने को ज़िंदा रखा. सूबेदार कहते हैं कि ‘मैं भले ही अंतराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी नहीं बन पाया लेकिन मेरी इच्छा है क़ि मेरे गांव के बच्चे देश का नाम रौशन करें। सूबेदार आगे बताते हैं कि सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों को हाईटेक बनाना। आज के दौर में कुश्ती मिट्टी के अखाड़े से निकलकर आगे बढ़ चुकी है, लेकिन हमारे खिलाड़ी आज भी अखाड़े में ही प्रैक्टिस करते हैं।

बनारस

इस चुनौती से निबटने के लिए सूबेदार ने हाईटेक अखाड़ा बनाने कि ठानी. हालांकि ये आसान नहीं था। इसके लिए लाखों रूपये कि जरूरत थी। सूबेदार ने गाँव के लोगों से मदद माँगी, लेकिन वो काफी नहीं हुआ। लिहाजा सूबेदार ने अपनी लाखों रूपये कि दो बीघा ज़मीन गिरवी रखने का निर्णय लिया। इस अखाड़े में प्रतिदिन तीस से ज्यादा खिलाड़ी कुश्ती के दांव-पेच सीखते हैं साथ ही आसपास के लोग व्यायाम करने आते हैं।

सूबेदार ने मोदी-योगी को लिखा ख़त

सूबेदार यादव को ये प्रेरणा शक्तेषगढ़ में स्वामी अड़गड़ानंद का अखाड़ा देखकर मिली जिसके बाद उन्होंने अपने गांव में अखाड़ा बनवाने की ठानी। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर अखाड़े की चहारदीवारी और सुंदरीकरण की मांग की है। कुश्‍ती के स्‍टेट लेवल खिलाड़ी अभय राय ने बताया कि गांव में अखाड़े की कमी होने की वजह से गांव के युवा कुश्ती से वंचित रह जाते थे पर जब से इस गांव में सूबेदार यादव ने गांव में अखाड़े के निर्माण कराया है, यहां कुश्ती करने वाले खिलाड़ी स्टेट तक खेल रहे हैं और आगे इंटरनेशनल खेलने की प्रैक्‍टिस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: धोनी की तरह फिनिशर बनना चाहती हैं यह महिला खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: जानिए, कौन थे 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच कर NIA को पहचान दिलाने वाले IPS संजीव कुमार सिंह?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More