मंडुवाडीह नहीं बनारस रेलवे स्टेशन कहिए जनाब, सोमवार तक लग जाएगा नया नेम बोर्ड
यूपी की राज्यपाल की हरी झंडी मिलने के साथ ही मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का सिलसिला शुरु हो गया है। अधिसूचना की कॉपी मिलते ही रेलवे के कर्मचारियों ने स्टेशन पर लगे नेम बोर्ड को हटा दिया। जल्द ही इसकी जगह पर बनारस नाम लिखा जाएगा। मुख्य भवन के बाहर के साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी नेम बोर्ड हटाने का सिलसिला चलता रहा।
सोमवार तक पूरा हो जाएगा नाम परिवर्तन-
जिले का सबसे शानदार और आधुनिक सुविधाओं के साथ ही साफ सफाई में अव्वल मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन अब सोमवार तक पूरा हो जाएगा। नाम परिवर्तन के संबंध में शनिवार को दोपहर में डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने परिसर का निरीक्षण भी किया।
अब स्टेशन का कोड नाम मंडुवाडीह के एमयूवी से बदलकर बनारस का कोड बीएसबीएस कर दिया गया है। विभागीय तैयारी है कि सोमवार तक पूरी तरह नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
तस्वीरें खिंचते नजर आए मुसाफिर-
डीआरएम मंडुआडीह स्टेशन के सेकेंड एंट्री से प्लेटफार्म नंबर आठ पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन परिवर्तन के क्रम में जो भी कमी पाई उससे संबंधित पर्यवेक्षकों व अधिकारियों को निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मंडुआडीह स्टेशन का परिवर्तित नाम शीघ्र बदलकर बनारस स्टेशन बोर्ड पर अंकित कर दिया जाएगा। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाईडेंस बोर्ड, डिजिटल चार्टिंग बोर्ड, फूड प्लाजा के नेम बोर्ड, रेलवे सुरक्षा बल समेत विभिन्न कार्यालयों के बोर्ड पर मंडुआडीह के स्थान पर बनारस अंकित करने का निर्देश दिया।
साथ ही स्टेशन के टाइम टेबल, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और कोच गाईडेंस सिस्टम, स्टेशन पैनल एवं विभिन्न डिजिटल डिस्प्ले बोर्डों पर मंडुआडीह के स्थान पर बनारस किए जाने पर पर काफी प्रसन्नता जाहिर की। डिजिटल बोर्ड पर बनारस का नाम डिस्प्ले होने पर कई रेल यात्री इस दौरान स्टेशन की तस्वीर भी खींचते नजर आए।
यह भी पढ़ें: बनारस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन
यह भी पढ़ें: अयोध्या रेलवे स्टेशन पर दिखेगी राम मंदिर की झलक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]