संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वाराणसी नगर निगम के आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर का शव, हत्या की आशंका

0

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंसारनगर में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में वाराणसी नगर निगम के आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर 22 वर्षीय शनि कुमार उर्फ पिंटू का शव घर में मिला. लोगों ने बताया कि जब हम लोग घर पहुंचे तो उसका शव फर्श पर पड़ा हुआ था. जबकि पंखा में सिर्फ गमछा बांध हुआ था परंतु उसके गले पर किसी भी प्रकार का निशान नहीं था. जिस कमरे में पिंटू का शव बरामद हुआ उसमें दो दरवाजे हैं. आगे लोहे का दरवाजा था वह बंद था परंतु पीछे का दरवाजा सिर्फ चिपका हुआ था. ऐसे में लोगों ने हत्या की आशंका भी जताई .

वहीं पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है. पिंटू के साथ में काम करने वाले अन्य सुपरवाइजरों ने काफी देर तक फोन किया. उसके बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला तो साथ में काम करने वाले लोग पिंटू के घर पहुंचे. पिंटू के घर में एक रोशनदान था, जिससे लोगों ने देखा तो पिंटू का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. वहीं लोगों ने बताया कि उसकी आंख पर चोट के भी निशान थे. पिंटू के बाल भी टूट कर जमीन पर बिखरे हुए थे. घटना की सूचना के बाद भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया. शनि किराये के घर में रहता था.

वरुणा में कूदकर जान देने वाले युवक की हुई पहचान

वाराणसी के दनियालपुल स्थित वरुणा में डूबकर जान देने वाले की पहचान चोलापुर थाने के नियार करौली निवासी पुलकित मिश्रा (26) के रूप में हुई है. वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था. शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित ससुराल में मनोज दुबे के घर चार दिन पहले पुलकित आया था. गुरुवार की सुबह बिना बताए कहीं निकल गया. रात 12 बजे तक उसकी खोजबीन हुई. इस पर मनोज दुबे ने थाने में तहरीर दी. शनिवार की सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि दनियालपुर वरूणा से शव बरामद हुआ है. पुलकित की चप्पल से पहचान हुई. दो भाई तीन बहनों में पुलकित सबसे बड़ा था. पिता अरविंद मिश्रा पशु चिकित्सक हैं.

ALSO READ : Champions Trophy 2025: ICC की दो टूक- पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

एक परिवार के पांच लोगों की हत्याड में एनबीडब्लूज जारी

वाराणसी के भदैनी निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के आरोपी बड़े भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है. इसके साथ ही विक्की पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से 50 हजार रुपये जल्द होगी. डीसीपी काशी जोन की ओर से संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) को विक्की पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाने की फाइल पहले ही भेजी जा चुकी है. हालांकि हत्या के 25वें दिन भी भेलूपुर थाने की पुलिस और एसओजी विक्की का पता नहीं लगा सकी.

ALSO READ : वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग, 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक

भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीनों बच्चों नमनेंद्र, सुबेंद्र व गौरांगी का शव पांच नवंबर को उनके घर में मिला था. सभी की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार, राजेंद्र ने अपने छोटे भाई कृष्णा और उसकी पत्नी बबिता की हत्या कराई थी. मामले के गवाह अपने पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता की हत्या भी उसने कराई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More