बनारस: भारी मात्रा में संदिग्ध आरनेक्स सिरप बरामद, नशे के लिए होती है तस्करी
वाराणसी: जन औषधि व खाद्य प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को मलदहिया व लोहता क्षेत्र से भारी मात्रा में संदिग्ध आरनेक्स कफ सिरप बरामद किया है. इस संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. नशे के लिए तस्करी कर सिरप को ट्रक से दिल्ली से पटना ले जाया जा रहा था. सिरप के नमूने को जांच के लिए लखनऊ की जन औषधि प्रयोगशाला भेजा गया है. गिरफ्त में आए लोगों में राजू सिंह, सूरज राठौर, मिंटू कुमार, आकाश व मृत्युंजय यादव शामिल हैं. इस मामले में पवन कुमार नामक आरोपित की तलाश की जा रही है.
Also Read : बनारस: धारदार हथियार से गला रेत कर बीस वर्षीय युवक की हत्या
50 लाख का है सिरप
जन औषधि विभाग को खुफिया सूचना मिली थी कि ट्रक से सिरप को दिल्ली से पटना ले जाया जा रहा है. इस पर सिगरा पुलिस के सहयोग से विभागीय टीम ने ट्रक को मलदहिया से जब्त कर लिया. लोहता में भी एक मेडिकल स्टोर पर पिकअप से सप्लाई के लिए उतारा जा रहा माल पकडा गया. जांच टीम के ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार व संजयदत्त ने करीब 29 हजार आरनेक्स सिरप मिलने की बात कही है. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई. दिल्ली में सिरप कंपनी का मुख्य कार्यालय है.
कंपनी का लोगो लगाकर होता है खेल
लोहता में इसकी ब्रांच है. इस ब्रांच का संचालन पवन कुमार करता है. विभागी टीम ने उसे जांच के लिए बुलाया लेकिन वह आया नहीं. देर रात तक सिगरा थाने पर डटी टीम जांच की कार्रवाई करती रही. ड्रग इंस्पेक्टर के मुताबिक प्राथमिक तौर पर बरामद सभी सिरप नकली है लेकिन उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. सिरप कंपनी को भी नोटिस भेजा जा रहा है. इसमें खेल यह है कि कंपनी का लोगो लगाकर इस सिरप को ग्रामीण क्षेत्रों में खपाया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र की दवा की दुकानों की भूमिका संदिग्ध है.