बनारस: शादी का झांसा देकर बनाया यौन संबध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसीः शादी का झांसा देकर लगातार यौन संबंध बनाए युवक की पोल खुली तो युवती ने उससे दूरी बना ली। इससे नाराज युवक ने उसके घर पहुंच मारपीट की और धमकी भी दी। युवक ने युवती को अपना नाम व धर्म बदलकर उसे अपनी जाल में फंसाया था। युवती की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित अरमान कुरैशी निवासी पक्की बाजार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Also Read : बनारस: नो इंट्री में घुसे ट्रैक्टर ट्राली ने कक्षा 6 के छात्र को कुचला, हुई मौत
रेनूकुट (सोनभद्र) की रहने वाली युवती सिगरा स्थित एक शो रूम पर काम करती है। सिकरौल क्षेत्र में किराए के मकान में वह रहती है। शोरूम पर आने जाने के दौरान युवक ने मेलजोल बढ़ाते हुए उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। अपना नाम अंकित बताते हुए युवक ने उससे शादी का वादा किया और यौन संबंध भी बनाना शुरू कर दिय़ा। अंकित अक्सर अपने माथे पर टीका व त्रिपुंड लगाकर युवती से मिलता था। बाद में किसी तरह युवती को पता चला कि युवक का नाम अंकित नहीं वरन अरमान कुरैशी है। इसके बाद युवती कथित अंकित से दूरी बनाने लगी। समझाने पर भी युवती जब नहीं मानी तो युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पिछले 25 अक्टूबर को युवक युवती के कमरे पर गया और वहां उसके साथ मारपीट कर धमकी दी। इसके बाद वह युवती के पर्स से उसका बैंक कार्ड, आईडी आदि लेकर चला गया। और तो और उसने युवती की बहन व अन्य परिचितों के पास वीडियो भेज दबाव बनाने लगा।
थकहार कर युवती कैंट थाना पहुंची और सारी कहानी पुलिस को बताकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपित अरमान कुरैशी को शास्त्री पुल के समीप घेराबंदी कर दबोच लिया। इसके खिलाफ मारपीट, आईटी एक्ट, दुष्कर्म संग उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध दर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं लगाई गई है।