बनारस में सीपी ने क्यूआर कोड लगाकर शुरू की ई–रिक्शा रूट संचालन की नई व्यवस्था
कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात पुलिस लाइन में ई-रिक्शा में क्यूआर कोड लगाकर निर्धारित रूट पर संचालन का शुभारंभ किया.
वाराणसी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज मंगलवार से ई- रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसके तहत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात पुलिस लाइन में ई-रिक्शा में क्यूआर कोड लगाकर निर्धारित रूट पर संचालन का शुभारंभ किया. कमिश्नरेट के काशी जोन के आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चेतगंज, सिगरा, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, भेलूपुर, लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र में अब नई व्यवस्था के तहत टोटो चलेंगे. सीपी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. इसमें खास बात यह है कि जिस ई-रिक्शा की फिटनेस सही नहीं मिलेगी, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई भी करेगी.
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों के एक बड़े वर्ग की सहमति के बाद जाम की समस्या के समाधान के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. फिलहाल काशी जोन में ई रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था की गयी है. गोमती और वरुणा जोन के ई-रिक्शा नहीं आएंगे.
पंजीकृत पते वाले क्षेत्र में होगा संचालन
काशी जोन के ई-रिक्शा उसी थाना क्षेत्र में चलेंगे, जहां के पते पर वह पंजीकृत हैं. नई व्यवस्था की निगरानी की जाएगी और जो भी खामी सामने आएगी, उसे तत्काल दुरुस्त किया जाएगा. मंगलवार से ही ई-रिक्शा चालकों को रूट के अनुसार क्यूआर कोड वितरित जा रहा है.
Also Read- SC का अल्टीमेटम: आज शाम तक काम पर लौटें डॉक्टर..ड्यूटी की कीमत पर प्रदर्शन नहीं
बता दें कि कैंट रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क की दोनों लेन पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल लगातार प्रयासरत हैं. इसी क्रम में वह एक हफ्ते में तीसरी बार सोमवार को कैंट स्टेशन इलाके में पहुंचे थे. उन्होंने कैंट रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तक पैदल गश्त किया था. यातायात व्यवस्था पर उन्होंने संतुष्टि जताई. इस नई व्यावस्था् से जाम से कुछ हद तक निजात भी मिलना शुरू हो गयी है.
रूट नंबर 1 – कलर कोड – लाल
• कोतवाली, जैतपुरा और आदमपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
• पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 5071
रूट नंबर 2 – कलर कोड – पीला
• चेतगंज, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध और सिगरा थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
• पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 3362
Also Read- वाराणसी में भेड़िये के हमले से ग्रामीण जख्मी, तलाश में जुटी टीम
रूट नंबर 3 – कलर कोड – हरा
• भेलूपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
• पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 2786
रूट नंबर 4 – कलर कोड – नीला
• लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
• पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 2507