मिर्जापुर थाना क्षेत्र के संतनगर क्षेत्र के ददरी डैम पर शनिवार को वाराणसी के लहरतारा से परिवार संग पिकनिक मनाने गये शाराब और बीयर के कारोबारी 50 वर्षीय अनिल रावत की पानी में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
Als0 Read: वाराणसी: नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, दो दिन पहले आया था पति
जानकारी के अनुसार वाराणसी के लहरतारा के रहने वाले रामसुधार रावत के पुत्र अनिल रावत परिवारवालों के साथ थाना सन्तनगर क्षेत्र के ददरी डैम पर पिकनिक मनाने गये थे. बताया जाता है कि फाल में तेज बहाव की वजह से वह बह गए और आगे जाकर डूब गए. इस दौरान परिवार और आसपास मौजूद लोग शोर मचाते रह गये. सूचना पर अधिकारी थाना संतनगर पुलिस मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों कि मदद से अनिल रावत को बाहर निकलवा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लहरतारा के रहनेवाले अनिल रावत शराब व बियर के कारोबारी थे.
Als0 Read: वाराणसी: निजी अस्पताल में डिलीवरी को आई महिला की मौत, हंगामा
चोरों ने दुकान से उड़ाए 3.50 लाख रुपये
उधर, वाराणसी के ही बड़ागांव थाना क्षेत्र में ऑटोमोबाइल की दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने लगभग 3.50 लाख रुपये उड़ा दिए. नकाबपोश चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. शनिवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर के हालात देख दंग रह गया. दुकान के ताले टूटे थे और कैश बाक्स खंगाल दिया गया था. इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग जुटे. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. दुकान में दो नकाबपोश चोर घुसकर कैशबाक्स खंगालते और रूपये निकालकर कमीज में भरते दिखाई दे रहे हैं. दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है.