बनारस बार चुनाव : अवधेश सिंह अध्यक्ष और कमलेश यादव महामंत्री

0

दी बनारस बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार सिंह 1567 मत और महामंत्री पद पर 1672 मत पाकर कमलेश सिंह यादव निर्वाचित घोषित किये गये. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर 1521 मत पाकर विनय कुमार जायसवाल विजयी रहे.

चुनाव की मतगणना में अवधेश कुमार सिंह को 1567 और इनके प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार तिवारी को 1030 मतों से ही संतोष करना पड़ा. इसी तरह महामंत्री पद पर कमलेश सिंह यादव विजयी हुए. जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी को शशांक कुमार श्रीवास्त को 1395 मत मिले. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 1106 मत पाकर राजेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित हुए इनके प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश को 786 मत मिले. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर 1456 मत पाकर स्वतंत्र कुमार जायसवाल निर्वाचित घोषित हुए.

Also Read : राम मंदिर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का सूक्ष्म मुहूर्त

वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी राघवेंद्र नारायण दुबे को 1037 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर 1521 मत पाकर विनय कुमार जायसवाल विजयी रहे और इनके प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार श्रीवास्त को 1276 मिले. संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर 1772 मत पाकर मयंक मिश्र चुनाव जीते और इनके प्रतिद्वंद्वी शैलेंद्र कुमार सिंह को 1170 मत से ही संतोष करना पड़ा. संयुक्त सचिव (प्रशासन व पुस्तकालय) पद पर पंकज कुमार वाजपेयी 1996 वोट पाकर निर्वाचित घोषित हुए और इनके प्रतिद्वंद्वी सुशील कुमार सिंह को 1517 वोट मिला. सदस्य प्रबंध समिति (15 वर्ष से अधिक वकालत) के छह पदों पर सुशील कुमार तिवारी (2297), अवनीश कुमार सिंह (2282), मिलिंद श्रीवास्तव (2168), प्रतीष कुमार राय (1976), प्रवीण कुमार मिश्रा (1968), संतोष कुमार सिंह (2085) निर्वाचित घोषित हुए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More