”हमारे बारह” की रिलीज पर लगी रोक….!

टीजर जारी होने के बाद मचा बवाल, NCP ने की ये अपील

0

राधिका जी फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म “हमारे बारह” का टीजर बीते रोज पहले रिलीज किया गया था. राधिका जी फिल्मस की फिल्में हर एक विशेष विषय पर आपको सोचने के लिए कुछ न कुछ छोड़ जाती हैं और यह प्रोडक्शन अपने प्रभावशाली सिनेमा के लिए जाना जाता है. ऐसे में एक बार फिर से राधिका जी फिल्म्स बड़े पर्दे पर एक ऐसी ही कहानी उतारने को तैयार है. इस फिल्म में अन्नू कपूर, मनोज जोशी और परितोष त्रिपाठी जैसे दिग्गज और टैलेंटेड कलाकार नजर आने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही यह फिल्म टीजर जारी होने के साथ ही अपनी कहानी को लेकर विवाद में फंस गयी है.

हालांकि, यह फिल्म शुरू से ही अपने फिल्म के टाइटल ‘हम दो हमारे बारह’ की वजह से पहले विवाद में रही थी, जिसके बाद इसका नाम बदलकर “हमारे बारह” कर दिया गया था. इसके बाद भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म के कंटेट को लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे थे, लेकिन अब इस फिल्म का यह विवाद राजनीतिक हो गया है. अब राजनीतिक पार्टियों ने इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए , इस फिल्म पर रोक लगाए जाने की अपील की है.

”हमारे बारह” के विरोध में उतरी एनसीपी

हाल ही में राधिका जी फिल्म की फिल्म ‘ हमारे बारह’ का टीजर सामने आने के बाद इस पर बहस शुरू हो गई, अब अजीत पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के वाशिम में फिल्म का विरोध किया है और इसकी रिलीज को रोकने और बैन लगाने की मांग की है. जिले के कारंजा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के लेटर हेड पर मुस्लिम समाज के लोगों ने फिल्म के निर्देशक और टीम पर भी कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रवादी पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि,” यह फिल्म मुस्लिमों पर बनाई गई है, इससे मुस्लिम समुदाय की भावना आहत हुई है. हमने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है, जिसमें हमने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के साथ उसके डायरेक्टर और पूरी कास्ट पर कारवाई की मांग की है.”

कास्ट और क्रू को दी गयी मौत और रेप की धमकी

हाल ही में फिल्म ‘हमारे बारह’ का टीजर सामने आया है, यह फिल्म एक मुस्लिम परिवार की कहानी है. ट्रेलर सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर गुस्सा व्यक्त करना शुरू कर दिया था. हाल ही में फिल्म की कास्ट और क्रू को रेप और हत्या की धमकियां दी जा रही है. वही मेकर्स ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अन्नू कपूर ने हाल ही में एक अपील की कि, लोग पहले फिल्म देखें और फिर निर्णय करें कि इसमें कुछ आपत्तिजनक है या नहीं.

जनसंख्या के मुद्दे पर चोट करती है “हमारे बारह”

उत्तर प्रदेश के बैकड्रॉप पर “हमारे बारह” देश की बढ़ती जनसंख्या का मुद्दा उठाया जाता है. फिल्म भी एक ऐसी कहानी बताती है जो सामाजिक नियमों को चुनौती देती है. इस टीजर में शक्तिशाली संदेश, शानदार नरेशन और बेहतरीन एक्जिक्यूशन है, जो अन्नू कपूर की शानदार परफॉर्मेंस और अश्विनी कालसेकर और अभिमन्यु सिंह के अलावा दूसरे कलाकारों के सपोर्ट से बेहतरीन बनाया गया है. “हमारे बारह” फिल्म एक संवेदनशील और व्यापक विषय पर बात करती है, जो सभी को प्रभावित करेगी. यह फिल्म महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले संघर्षों और उनके द्वारा कठिन समय का सामना करने की शक्ति पर भी प्रकाश डालती है.

Also Read: “हमारे बारह” का टीजर जारी, महिलाओं के दर्द और संघर्ष को कहती है कहानी…

कब रिलीज होगी फिल्म ?

“हमारे बारह” अपने शानदार टीज़र के साथ सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए 7 जून, 2024 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. उत्साह को बढ़ाने के लिए फिल्म का प्रीमियर 77 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा, जो इंडियन सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन होगा. “हमारे बारह” एक सिनेमाई मास्टरपीस बनने का वादा करता है, जिसे बीरेंद्र भगत, रवि एस गुप्ता, शिव बालक सिंह और संजय नागपाल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, त्रिलोक नाथ प्रसाद ने को-प्रोड्यूस किया है और कमल चंद्रा ने निर्देशित किया है. राजन अग्रवाल की कहानी सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालती है, जो दिलचस्प है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More