कोविड-19 के कारण रद्द हुआ बैलन डी ऑर-2020
कोरोनावायरस के कारण बैलन डी ऑर-2020 को रद्द कर दिया गया है। इसके आयोजक फ्रांस फुटबाल ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। 1956 से अस्तित्व में आया यह अवार्ड हर साल विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी को दिया जाता है। इसकी ज्यूरी में पूरे विश्व से 180 लोग शामिल होते हैं।
फ्रांस फुटबाल द्वारा टिवटर पर पोस्ट किया गया बयान
फ्रांस फुटबाल द्वारा टिवटर पर पोस्ट किए गए बयान में लिखा है, “1956 से पहली बार बैलन डी ऑर अवार्ड ने ब्रेक लिया है। 2020 में इसका कोई संस्करण नहीं होगा, क्योंकि काफी सोच विचार के बाद यह फैसला लिया गया है कि इसकी लिए सभी शर्ते पूरी नहीं हो पा रही हैं।”
बयान में लिखा है, “हमारा मानना है कि इस तरह के एक साल को आम साल की तरह नहीं लिया जा सकता और न ही लिया जाना चाहिए।”
कुल छह बार यह खिताब जीत चुके हैं लियोनेल मेसी
बयान के मुताबिक, “बैलन डी ऑर 2021 में एक बार फिर फुटबाल के बड़े परिवार को जोड़ेगा और बीते वर्षों में हमने जो इस समारोह से मिलने वाली जिस खुशी को लुत्फ उठाया है उसे दोबारा जिएगा।”
अर्जेंटीना और स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस समय इस अवार्ड के मौजूदा विजेता हैं। वह कुल छह बार यह खिताब जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें : विकास दुबे गैंग का मुख्य सदस्य गिरफ्तार, रखता था काली कमाई का पूरा हिसाब
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : UP के इस जिले में अब 14 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : यूपी: सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति