बलिया का चर्चित नरही वसूली कांड: एक और आरोपित हेड कांस्टेबल चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे
छापे के बाद से भागा नरही एसओ पन्नेलाल गोरखपुर से धराया
बलिया के चर्चित नरही वसूली कांड में पुलिस ने एक और आरोपित हेड कांस्टेबल विष्णु यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि एक दिन पहले यानि रविवार की रात पुलिस नरही के निलंबित एसओ पन्नेलाल को गोरखपुर से गिरफ्तार कर चुकी है. अभी इस मामले के आरोपित निलंबित कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज राजेश कुमार प्रभाकर और दो सिपाहियों के साथ कुछ दलाल पुलिस के हत्थे नही चढ़ सके हैं. पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं.
Also Read: देश को कमल जैसे चक्रव्यूह में फंसाया गयाः राहुल गांधी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर बक्सर गगा पुल से बलिया में आने वाले ट्रकों से भारी धन उगाही की जा रही थी. वसूली के लिए विख्यात इस पोस्ट पर तैनाती के लिए पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों में होड़ मची रहती थी. इसकी शिकायत मिलने पर एडीजी वाराणसी जोन और डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी की थी. इस दौरान मौके से दो पुलिसकर्मियों के साथ 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले मे नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राकेश प्रभाकर समेत सात पुलिसकर्मियों और उनके 16 गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. यह एफआईआर डीआईजी आजमगढ़ कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर की तहरीर पर दर्ज हुई है.
निलंबित कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज राजेश प्रभाकर, दो सिपाहियों के साथ दलालों की तलाश
इस मामले में पिछले रविवार को सीओ सदर शुभसुचित, नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राकेश प्रभाकर समेत 18 पुलिकर्मियों को निलंबित किया गया था. पांच पुलिसकर्मी फरार चल रहे थे. इसमें नरही के निलंबित एसओ पन्नेलाल तो गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिए गये. सोमवार को हेड कांस्टेबल विष्णु यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. प्रकरण में अभी निलंबित कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज राजेश कुमार प्रभाकर और दो सिपाहियों के साथ कुछ दलालों की तलाश है. उधर, गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को रिमांड के लिए वाराणसी न्यायालय भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके अलावा गोरखपुर से गिरफ्तार निलंबित एसओ पन्नेलाल को रविवार की रात में ही बलिया लाया गया. डीआईजी और एसपी ने पन्नेलाल से लम्बी पूछताछ की. इसके बाद पन्नेलाल को नरही थाना ले जाया गया. पन्नेलाल की मौजूदगी में उसके सील सरकारी आवास का ताला खोलकर उसमें रखे सामानों की जांच की गई. जांच अधिकारी ने मौके से जरूरी सामान और कागजात को कब्जे में ले लिया है. पन्नेलाल की गिरफ्तारी की सूचना पर सोमवार की सुबह एडीजी जोन भी बलिया पहुंचे. उन्होंने भी पन्नेलाल से पूछताछ की. आपको बता दें कि वसूली कांड में लिप्त पुलिस अफसरों, कर्मचारियों और उनके गुर्गों के मोबाइल फोन के काल डिटेल खंगाले जा रहे हैं इसके बाद इस मामले में और भी चौकानेवाली जानकारियां मिल सकती हैं