बलिया : लगातार बारिश से में आफत में बंदी, दूसरे जेलों में किया जा रहा है शिफ्ट
बलिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा का खतरा खड़ा हो गया है। बलिया जिला जेल में पानी भरने से सभी 863 कैदियों को गैर जनपद की जेलों में शिफ्ट किया गया है। भारी सुरक्षा के बीच 500 कैदियों को आजमगढ़ तो 363 कैदियों को अम्बेडकर नगर जेल भेजा गया है।
जेल के चप्पे चप्पे में भरा पानी-
बलिया में लगातार हो रही बारिश ने बलिया जिला जेल को जल समाधी लेने पर मजबूर कर दिया है। जी हां 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जेल में पानी भर गया। कैदियों के बैरक हो या फिर कैंटीन या हॉस्पीटल सब पानी मे डूब गए है। ऐसे में जेल प्रशासन मोटर के ज़रिए पानी निकालने की भरपूर कोशिश की पर पानी का लेबल काम ही नहीं हुआ। ऐसे में जिला प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच बसों में कैदियों को गैर जनपदों की जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया।
बंदियों को दूसरे जेलों में किया जा रहा है शिफ्ट-
बलिया जिला जेल में बन्द कुल 863 महिला एवं पुरुष कैदियों में से 500 कैदियों को आजमगढ़ जेल तो 363 कैदियों को अम्बेडकरनगर जेल में शिफ्ट किया गया। ऐसा पहली बार नहीं जब बलिया जिला जेल जल जमाव का सामना किया हो।इसके पहले भी कई बार जेल में पानी भर चुका है और जेल प्रशासन को कैदियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सवाल लाज़मी है की अंग्रेजो द्वारा 1901 में बनायेगए जेल में आज़ादी के 72 साल बाद भी सरकार कैदियों को काले पानी की सजा क्यों दे रही है।
यह भी पढ़ें: बिजली का निजीकरण, आखिर क्यों ?
यह भी पढ़ें: 100 साल में पहली बार, लखनऊ चुनेगा पहली महिला मेयर प्रत्याशी