बाल कुन्दन का प्रयास, कोरोना संक्रमितों के घर-घर “भोजन प्रसाद”

0

 

 

कोरोना के सेकेंड फेज में हर रोज बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. हजारों लोग बीमार होकर हास्पिटल में पड़े हैं. भय का माहौल कुछ एसा है कि जिंदगी से जंग में अपनों का साथ नहीं मिल पा रहा है. बहुतों को तो दो वक्त की रोटी भी मयस्सर नहीं हो रही. एसे ही हालात में बीमार और उनके परिजनों का पेट भरने का इंतजाम कर रहा है ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन. कोरोना से संक्रमित होकर घर में रहने को मजबूर सैकड़ों लोगों के पास निःशुल्क हर रोज खाना पहुंचा रहा है. इस नेक काम से जुड़े लोग खुद की सेहत की चिंता किए बगैर जब इंसान ही इंसान से दूर होने को मजबूर है एसे कठिन वक्त में इंसानियत को जिंदा रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. काशी को मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद है कि यहां कोई भूखा पेट नहीं होता इस भाव को चरित्रार्थ कर रहे हैं.

कोरोना

WhatsApp पर आ रही मदद की गुहार

ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन ने कोरोना से संक्रमित लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए WhatsApp Number 7307344276 जारी किया है. जिसे भी मदद चाहिए वो इस पर अपने आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ मैसेज कर सकता है. मैसेज में वह हर दिन उसे कितने लोगों के लिए भोजन चाहिए इसका जिक्र करता है. इसके अनुसार फाउंडेशन की टीम सुबह और दो वक्त भोजन पहुंचाने का इंतजाम करती है. यह भोजन 14 दिनों तक पहुंचाया जाता है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र से संचालित यह सुविधा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंच सके इसलिए फाउंडेशन की ओर से WhatsApp Number सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अब इस देश ने लगाई भारत से आने जाने पर रोक

बदलता रहता है मेन्यू

कोरोना से जंग लड़ने वाले और उनके परिजनों के लिए भोजन काशी अन्य क्षेत्र में तैयार होता है. इसमें पौष्टिकता और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. हर दिन हर वक्त का मेन्यू अलग रहता है. मेन्यू तैयार करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि लोगों तक वही खाना पहुंच सके जो उनके स्वाद के अनुरूप हो साथ ही सेहतमंद भी हो. भोजन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री की क्वालिटी बेहतर होना अनिवार्य है. इस भोजन को बनाने और वितरण करने वाले की सेहत भी बेहतर हो इसका ध्यान रखा जाता है.

कोरोना

हर रोज बढ़ रही संख्या

फाउंडेशन से जुड़े मधुकर चित्रांश बताते हैं कि कोरोना मरीजों के लिए भोजन की शुरूआत 21 अप्रैल को हुई. पहले दिन 50 लोगों तक भोजन पहुंचाया गया. दिन बीतने के साथ ही इस संख्या में इजाफा होता गया. वाह्टसएप पर लोगों की मदद की गुहार आने लगी. आज के दिन 600 लोगों का खाना तैयार करके उनके तक पहुंचाया जा रहा है. वो बताते हैं कि जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की शुरुआत इस सोच के साथ हुई कि तमाम घरों जिनमें कई सदस्य बीमार है उनमें दो वक्त का भोजन नहीं बन पा रहा है. काम करने वाले आ नहीं रहे हैं. परिवार के बीमार सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हैं. इसे देखते हुए फाउंडेशन ने जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना तय किया.

यह भी पढ़ें : ये वाइरस देगा कोरोना को मात: विशेषज्ञ

कोरोना मे सबको मिलेगा सहयोग

इस कोरोना काल में बीमार लोगों तक भोजन पहुंचाने का नेक काम कर रही टीम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा के निर्देशन मे मधुकर के साथ ही योगेश, दीपक दीक्षित, संध्या, सुमित मौर्य, शोभनाथ मौर्य लगातार सेवा में जुटे हैं. बीजेपी के कार्यकता ही जरूरतमदों के घरों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. मधुकर बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई. लाकडाउन के दौरान अन्न क्षेत्र तक भोजन व सामग्री लाने-ले जाने के लिए वाहन को रोका जा रहा था. जब पुलिसकर्मियों को जब इस नेक काम की जानकारी दी गयी तो उनका पूरा सहयोग मिलने लगा.

अनवरत चलेगी सेवा

600 लोगों के लिए हर भोजन का इंतजाम कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए जरूरी सामान जुटाना काफी मुश्किल है. मधुकर बताते हैं कि यह सब लोगों से सहयोग के चल रहा है. फाउंडेशन के सदस्यों का सेवा भाव देखकर तमाम लोग मदद के लिए आगे आते हैं. कोई आटा,चावल तो कोई दाल, दूध का इंतजाम कर देता है. इस सहयोग से ही लगातार सेवा चल रही है. वो कहते हैं कि यह सेवा तब तक चलती रहेगी जब तक लोगों को इसकी जरूरत होगी. बाबा विश्वनाथ के अन्न क्षेत्र में तैयार होने वाला भोजन लोग प्रसाद समझकर ग्रहण करते हैं. उनका भाव होता है कि भोजन के साथ ही उन्हें बाबा का आशीर्वाद मिल रहा है. इस कार्य में जुटे लोगों को अपनी सेहत की चिंता जरूर होती है लेकिन उनका भी भाव यही होता कि बाबा उनकी रक्षा करेंगे.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More