सत्येंद्र जैन को जमानत, 18 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर…
नई दिल्ली: दिल्ली और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के निजी मुचालके पर जमानत दे दी है. कोर्ट ने सभी नेताओं की तरह इन्हे भी सशर्त मंजूरी दी है और कहा कि यह देश से बाहर नहीं जायेंगे.
18 महीने से जेल में…
बता दें कि, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी ने नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.इतना ही नहीं सत्येंद्र जैन ने करीब 18 महीने जेल में काटे है. दिल्ली की अदालत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को मुकदमें में देरी और लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण जमानत दी है.
ALSO READ : फिर जहरीली हुई दिल्ली ही आबोहवा…
मई 2022 से जेल में है सत्येंद्र जैन…
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को एड ने 30 मई 2022 को कथित तौर पर उनसे जुडी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. जैन का यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा 2017 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई एक FIR का है.
ALSO READ : दूरदर्शन को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, सिंधी चैनल की याचिका की खारिज…
मनीष सिसोदिया ने किया पोस्ट…
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘सत्यमेव जयते, देश का संविधान ज़िंदाबाद, तानाशाह की तानाशाही एक बार फिर तमाचा, झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा, चार बार उनके घर पर रेड की, कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा. देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद.