बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदेश तथा देश के लोगों को बधाई दी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध के सभी संदेश को राष्ट्रजीवन में उतारें।बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बुद्ध के संदेश के संबंध में प्रवचनों और राजनीतिक बयानबाजियों से कहीं ज्यादा उन्हें राष्ट्र्रजीवन में उतारने की सख्त जरूरत है।
बयानबाजियों से कहीं ज्यादा उन्हें राष्ट्रजीवन में उतारने की सख्त जरूरत है
मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी देश व उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मायावती ने जारी संदेश में कहा कि गौतम बुद्ध का शांति, इंसानियत और भाईचारे का संदेश आज की परिस्थितियों में और भी ज्यादा प्रासंगिक है। देश में इसकी जरूरत महसूस की जा रही है।उन्होंने कहा कि बुद्ध के संदेश के संबंध में प्रवचनों और राजनीतिक बयानबाजियों से कहीं ज्यादा उन्हें राष्ट्रजीवन में उतारने की सख्त जरूरत है।
Also Read : आज बदल जाएगी कैबिनेट, निर्मल सिंह की जगह कविंदर गुप्ता होंगे डिप्टी CM
उन्होंने कहा गौतम बुद्ध के विचारों को चिरस्थायी बनाने के लिए प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की चार बार बनी सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए।उनके नाम से भव्य पार्कों, संग्रहालयों, स्थलों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के निर्माण कराए गए। इसके साथ ही जनहित की कई योजनाओं व नए जिले स्थापित किए गए।
बहुजन समाज पार्टी ने कई ऐतिहासिक कार्य कराए
उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म के हृदयस्थल उत्तर प्रदेश में बौद्ध परिपथ का विकास किया गया।इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर जिले की स्थापना, लखनऊ में बौद्ध विहार शांति उपवन, बौद्ध स्थल का निर्माझा आदि कराया गया। यही नहीं गौतम बुद्ध की माता महामाया के नाम पर बहुजन समाज पार्टी ने कई ऐतिहासिक कार्य कराए।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)