बाहुबली विजय मिश्रा पर दिखा यूपी पुलिस का खौफ, विधायक को लेने सैकडों गाड़ियों के साथ पहुंचे समर्थक

0

वाराणसी के भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें अपनी कस्टडी लेने के लिये भदोही पुलिस पहुंची तो विधायक के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा रहा था। यूपी पुलिस की दहशत ये थी की विधायक समर्थक सैकडों गाड़ियों के साथ मालवा में जमे हुये थे। डर इस बात का था कहीं विजय मिश्रा का भी हाल विकास दुबे जैसा ना हो जाये। परिजनों की सांसें तब तक थमी थी जब तक विधायक सकुशल भदोही नहीं पहुंच गये।

विधायक की हुई कोर्ट में पेशी-

ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र को भदोही पुलिस सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची। इससे पहले गोपीगंज सीएचसी में विधायक का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ है। पुलिस विधायक को करीब चार बजे लेकर जिले में पहुंची थी, जहां से सीधा कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया था। भदोही आने के दौरान विजय मिश्र के समर्थकों को भदोही जिले से लगी ऊंज सीमा पर ही रोक दिया था।

विधायक ने जांच के लिए गाड़ी से उतरने से इनकार कर दिया था। बाहुबली विधायक विजय मिश्र का कहा कि पहले मेरे भाई या घर के किसी सदस्य को बुलाया जाए फिर मैं जांच कराऊंगा। लेकिन किसी तरह पुलिस ने कोरोना की जांच करवाई थी। स्थिति को देखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है, मौके पर काफी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विधायक विजय मिश्र दो बेटियों रीमा पांडेय और सीमा मिश्र सहित और भी परिजन कोर्ट पहुंचे थे।

समर्थकों के काफिले के साथ एमपी से हुये रवाना-

भदोही जिले में धनापुर दक्षिणी गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ मकान पर कब्जा कर लेने का मामला दर्ज कराया था। विधायक को हिरासत में लेने के लिए भदोही पुलिस की टीम मध्य प्रदेश गई थी। पुलिस ने विजय मिश्र को मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले से गिरफ्तार किया था। वहां से विधायक विजय मिश्र, स्कोर्ट और दो दर्जन गाड़ियों में विधायक समर्थकों का काफिला शनिवार की दोपहर सड़क मार्ग से भदोही के लिए निकला था।

लंबी दूरी होने के कारण शनिवार की रात को पुलिस झांसी पहुंची। रात होने के कारण देर शाम पुलिस टीम झांसी में रुकी। यहां अधिकारियों से वार्ता के बाद विधायक को राजगढ़ स्थित पीएसी के अतिथि गृह में रोका गया। यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। आज सुबह पुलिस विजय मिश्र को लेकर झांसी से भदोही के लिए रवाना हुई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More