बाहुबली विधायक विजय मिश्रा मांग रहे हैं जान की भीख, बोले.. ‘ब्राह्मण होने की मिल रही है सजा’
वाराणसी भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से कभी बड़े-बड़े माफिया डॉन डरते थे। बड़े-बड़े राजनेताओं के वो दुलारे हुआ करते थे लेकिन अब वक्त बदलता नजर आ रहा है।
योगी सरकार में विजय मिश्रा के ऊपर शिकंजा कसा तो भदोही का यह बाहुबली अब दुहाई देने लगा है। अपनी जान की भीख मांग रहा है। उसे डर है कि कहीं फर्जी मुठभेड़ में उसे मारने दिया जाए। विजय मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी या फिर हत्या की आशंका जाहिर की है।
आखिर क्यों डर रहे हैं बाहुबली विजय मिश्रा ?-
#VijayMishra pic.twitter.com/ZXmLIdIC6E
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 13, 2020
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर शासन का शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई से परेशान पूर्वांचल के इस बाहुबली नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है।
वीडियो में उन्होंने स्वयं और परिवार को जान का खतरा बताया है। विधायक कहते हैं कि मेरा मात्र इतना ही दोष है कि मैं ब्रह्मण हूं और चार बार से विधायक हूं। हमें, हमारी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी फंसाया जा रहा है। मैं चार बार से विधायक हूं आगे जिला पंचायत चुनाव है।
इस जनपद के लोग ना लड पाएं बनारस या चंदौली का कोई बाहुबली आकर चुनाव लडे़ या बलिया का कोई बाहुबली बेटा लड़े ऐसा शासन और प्रशासन के लोग चाहते हैं। इसलिए आज या कल में हमारी गिरफ्तारी हो सकती है और कभी भी हत्या हो सकती है। हो सकता है आज रात में ही मार दिया जाऊं।
ब्राह्मण अस्मिता को दे रहे हैं हवा-
कानपुर के विकास दुबे एनकाउंटर केस के बाद पूरे प्रदेश में ब्राह्मण अस्मिता को हवा दिया जा रहा है। कुछ बड़े ब्राह्मण नेताओं के साथ अब प्रमुख विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपना ब्राह्मण प्रेम दिखाना शुरू कर दिया है।
प्रदेश में यह माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि मौजूदा योगी सरकार ब्राम्हण विरोधी है। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा भी जानते हैं अगर उन्हें अपने गुनाहों पर पर्दा डालना है और लोगों की सहानुभूति पानी है तो ब्राह्मण अस्मिता से बेहतर कोई और नारा नहीं हो सकता है।
शायद यही कारण है कि आरोपों से घिरे होने के बाद पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने ब्राह्मण राग अलापना शुरू कर दिया है। हालांकि विजय मिश्रा सीधे तौर पर योगी सरकार पर निशाना साधने से बच रहे हैं। मुख्यमंत्री या भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने से के बजाय उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ आला अधिकारियों पर साजिश करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: निषाद पार्टी से निकाले गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा
यह भी पढ़ें: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा : कभी नंद गोपाल नंदी के ऊपर फेंकवाया था बम, अब योगी सरकार में शुरु हुए दुर्दिन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]