फर्जी डिग्री लेकर नौकरी कर रहे 12 शिक्षक बर्खास्त

0

बहराइच जिले में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। वर्ष 2005 में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से कुछ छात्रों ने बीएड की फर्जी डिग्री हासिल कर बाद में सहायक शिक्षक की नौकरी हथिया ली थी। पिछले दो वर्षों से प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच चल रही थी। अपर पुलिस महानिदेशक एसआइटी के पत्र पर जिले में तैनात ऐसे 12 सहायक शिक्षकों की सेवा बीएसए ने समाप्त कर दी।

ADG एसआईटी ने बीएसए को लिखा था पत्र

अपर पुलिस महानिदेशक एसआइटी ने अपने पत्र में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से बीएड सत्र 2005 में फर्जी अंक तालिका हासिल करने वाले ऐसे छात्रों की सूची बहराइच बीएसए कार्यालय को भेजी थी। बीएसए डॉ. अमरकांत ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपों का परीक्षण कराया गया। नौकरी पाने वाले सहायक शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दी गई। इन्होंने कोई ठोस आधार व अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। ऐसे में इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रारंभ से शून्य कर दी गई है।

Also Read : जज रेड्डी का इस्तीफा नामंजूर, हाई कोर्ट ने कहा, तुरंत ज्वॉइन करो ड्यूटी

इन लोगों की समाप्त की गईं सेवाएं

कुलदीप कुमार पुत्र रामदास सिंह निवासी 93, आवास विकास कॉलोनी, थाना व तहसील छिबरामऊ, जिला कन्नौज। तैनाती स्थल : सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पुरैना भवानी बक्श ब्लॉक बलहा, बहराइच।

2 – प्रेमपाल पुत्र भूप सिंह निवासी मुहल्ला बढ़ैयान पोस्ट जैथरा जिला एटा।

तैनाती स्थल : सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कुमनपुरवा ब्लॉक बलहा, बहराइच।

3 – अर्चना यादव पुत्री आनंद निवासी 367 बी नानकारी चंदेलगेट, आइआइटी कानपुर।

तैनाती स्थल : सहायक शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय पटना ब्लॉक नवाबगंज, बहराइच। वर्तमान में जौनपुर जिले के लिए स्थानांतरित।

4 – शिशुपाल पुत्र लालमन निवासी वजीरपुर थाना सिद्धपुरा एटा/कांशीरामनगर।
तैनाती स्थल : पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्शीगांव ब्लॉक नवाबगंज बहराइच।

5 – वीर बहादुर पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम प्रभूभाग आरोज पोस्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।

तैनाती स्थल : सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय गुलरा ब्लॉक बलहा। वर्तमान में मैनपुरी जिले के लिए स्थानांतरित।

6 – मनीष यादव पुत्र राम बक्श यादव निवासी ग्राम शिवसिंह पोस्ट टोडरपुर जिला मैनपुरी।

तैनाती स्थल : पूर्व माध्यमिक विद्यालय समदा ब्लॉक फखरपुर।

देवेंद्र कुमार पुत्र वीरपाल सिंह पता, नागला सुखदेव डाकखाना नीमखेड़ा जिला एटा।

तैनाती स्थल : सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय परसोहना ब्लॉक शिवपुर, बहराइच। वर्तमान में आगरा जिले के लिए स्थानांतरित।

8 – प्रवेश प्रताप सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी नागला सुखदेव डाकखाना नीमखेड़ा थाना जलेसर, जिला एटा।

तैनाती स्थल : सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय रामपुर धोबिहा ब्लॉक शिवपुर। वर्तमान में आगरा जिले के लिए स्थानांतरित।

9 – निधि सिंह कुशवाहा पुत्री कृष्ण गोपाल कुशवाहा, पता- 11/42 गुरुकुल विद्यालय जयशंकर नगर रामबाग चौराहा, आगरा। तैनाती स्थल : सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर द्वितीय ब्लॉक नवाबगंज, बहराइच।

10 – शीलू यादव पुत्री अनुरुद्ध यादव निवासी मकान नंबर 217 शंभूनगर शिकोहाबाद फिरोजाबाद।

तैनाती स्थल : सहायक शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय बख्तावरगांव ब्लॉक नवाबगंज।

11 – रीना पुत्री रवींद्र सिंह निवासी हविलिया उर्थान, जिला मैनपुरी।

तैनाती स्थल : सहायक शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय गंगापुर धौकलपुरवा नवाबगंज बहराइच।

12 – सरिता पुत्री मुन्नी लाल वर्मा निवासी कृष्णानगर जलेसर रोड फीरोजाबाद।

तैनाती स्थल : सहायक शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय गुलहरिया रिसिया से फीरोजाबाद जिले के लिए स्थानांतरित।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More