एक ‘चाट’ को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
आपने आज तक बड़ी-बड़ी बातों को लेकर लड़ाई होते हुए देखा होगा, लेकिन एक चाट के पीछे मारपीट नहीं देखी होगी। लेकिन ऐसा हुआ है यूपी के बागपत में। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
खबरों की मानें तो यहां बड़ौत की बाजार में दो चाट वालों की अगल-बगल दुकाने हैं। दोनों दुकानदार ग्राहकों की भीड़ को अपनी ओर खींचने के लिए सारे जतन करते हैं। सोमवार दोपहर को ऐसा ही हुआ।
इस तरह शुरू हुई लड़ाई-
बागपत में एक चाट वाले ने दूसरे चाट वाले का ग्राहक अपनी तरफ बुला लिया।फिर क्या था।एक पत्ते चाट के लिए युद्ध छिड़ गया।पुलिस ने 8 लोगों को गिफ्तार किया है। pic.twitter.com/1f8dAZrNZb
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) February 22, 2021
जब एक ग्राहक एक चाटवाले की तरफ बढ़ा तो ग्राहक देख दूसरे चाटवाले की आंखें चमकीं। उसने दूसरे दुकानदार पर तंज कसते हुए ग्राहक को अपनी दुकान पर खींच लिया। फिर क्या था, दोनों दुकानदारों में बहस शुरू हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई।
हाथापाई तक ही दोनों पक्ष नहीं रुके, इसके बाद तो लाठियां चलने लगीं। कभी कोई मार खाता और फिर लाठी छीनकर दूसरे पर बरसाने लगता। मारपीट पर उतारू युवक एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार ही नहीं थी।
आठ लोगों हिरासत में-
The leader of the Chaat Fighters of Baghpat seems to be a soft-spoken man. Fight video suggested otherwise. Now he is aakha India mein world famous for his fighting spirit even while rolling on the floor. So much so that he even punched his own partner. pic.twitter.com/dwUQnQ3LJ8
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 23, 2021
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के आठ लोगों को पकड़कर कर कोतवाली ले गई। सीओ एमएस रावत ने बताया कि दो चाट की दुकानें थीं, ग्राहक को बुलाने को लेकर दोनों दुकानदार आपस में भिड़ गए।
चाट विक्रेताओं के बीच हुए संघर्ष में दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, इस मामले में दोनों ही पक्षों ने कोतवाली पर एक-दूसरे खिलाफ तहरीर दी है। दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सोशल मीडिया पर मीम हो रहे वायरल-
Chat Fighters of Baghpat, UP have been reunited in police lockup. This is such a Bollywood script on display. pic.twitter.com/EQhAdC9N0Y
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 22, 2021
ये IAS लेवल का प्रश्न होने वाला हैं!!
प्रश्न ~ बागपत युद्ध का कारण उल्लेखित करें॥
उत्तर ~ एक चाट वाले के दूसरे चाट वाले का ग्राहक बुलाने के कारण बागपत का चाट युद्ध हुआ था। इस युद्ध में 8 चटोरियों ने गिरफ्तारी दे कर विरता पदक हासिल किया। pic.twitter.com/Zak0e7TZWm— न्यू बैंकर्स डायरी (@f4_f10_) February 22, 2021
https://twitter.com/KALAGHODA6/status/1364034172205948928?s=20
https://twitter.com/karn_angh/status/1364029010523480064?s=20
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री- अभी काफी आगे जाएगी कोरोना से लड़ाई
यह भी पढ़ें: बच्चों की लड़ाई में कूदे माता-पिता, काटी उंगली, आंख में घोंप धारदार हथियार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]