दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में बारिश से बुरा हाल

0

उत्तर भारत के कई राज्य भारी बारिश के कहर से जूझ रहे हैं। कई जगह हादसों में लोगों ने जान गंवाई है। जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां दिल्ली में 41 साल बाद इतनी बारिश दर्ज की गई, वहीं गुड़गांव में 43 साल का रेकॉर्ड टूट गया। पहाड़ों में खासकर हिमाचल में ब्यास समेत कई नदियां उफान पर हैं। दिल्ली में यमुना धीरे-धीरे खतरे के निशान के करीब पहुंच रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत ज्यादातर शहरों और कस्बों में नालों के उफनाने और सड़कों के दरिया बनने से ट्रैफिक जाम ने लोगों को हलाकान किया। अंडरपास और सड़कों पर डूबती गाड़ियों और चलती नावों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। दिल्ली सरकार ने रविवार को सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें ग्राउंड पर उतरने को कहा। मंत्री, विधायक और पार्षद भी लोगों की परेशानियां दूर करने आगे आए।

NCR के कई शहरों में छुट्टी का ऐलान

तेज बारिश के आसार देख दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है। गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। गुड़गांव प्रशासन ने कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बात कर हालात का जायजा लिया। जुलाई में महज आठ दिन की बारिश ने देश में मॉनसूनी वर्षा की कमी की भरपाई कर दी है। रविवार को मौसम विभाग ने कहा कि बारिश सामान्य से 2% ज्यादा हो चुकी है।

हिमाचल में पांच की मौत, 800 सड़कें बंद

हिमाचल में रेड अलर्ट के बीच 35 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश इससे जुड़ी घटनाओं में पांच मौतें हुईं। इस पहाड़ी राज्य के 6 नैशनल हाइवे समेत 800 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। लैंड स्लाइड और पेड गिरने से कालका-शिमला की हेरिटेज ट्रेन भी बंद की गई है। मनाली और मंडी में कई दुकानें बह गईं। आगे भी आसार अच्छे न देख सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

चंडीगढ़ में टूटा 23 साल का रिकॉर्ड

दो दिन से लगातार जारी बारिश से पंजाब के चंडीगढ़ में 23 साल का रेकॉर्ड टूटा। वहां की सुखना लेक के बांध खोलने पड़े। मोहाली में NDRF बुलाई गई। इसके डेराबस्सी में घग्घर नदी का पानी सोसाइटी में घुस गया, लोगों को नाव के जरिए बाहर निकाला गया। रोपड़, रूपनगर, पटियाला और फतेहपुर साहिब का भी बुरा हाल है। बनीखेत के पास चंबा-पठानकोट नैशनल हाइवे धंस गया।

यूपी: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में बिजली की चपेट में आने से एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उत्तराखंड: आठ लोगों की मौत, प्रशासन अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान रविवार को भूस्खलन के कारण वाहन दुर्घटना और मकान गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। खराब मौसम के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश देते हुए लोगों को अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है। कई स्थानों पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे आम जन-जीवन के प्रभावित होने के साथ ही चारधाम यात्रा में भी रुकावट आ रही है। लगातार बारिश के कारण गंगा सहित प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।

 

Also Read: कुल्लू में भारी बारिश से आई बाढ़, खतरे के निशान पर बह रहीं ब्यास नदी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More