जिला व मंडलीय अस्पताल में पहुंचा बाबा का अन्न प्रसाद

-श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सेवा कार्य का नया अध्याय प्रारंभ

0

# कैंसर अस्पताल व बीएचयू में पहले से हो रही आपूर्ति

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार का  अन्न प्रसाद अब जिला व मंडलीय अस्पतालों तक जाएगा. कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल व पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला अस्पताल में शुक्रवार को आपूर्ति की गई.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सेवा कार्य को संस्थागत स्वरूप प्रदान करने की दिशा में एक और नया अध्याय प्रारंभ किया गया.

उपचार संस्थान में संचालित भोजन सेवा

पूर्व से कैंसर उपचार संस्थान में भोजन सेवा संचालित की जा रही है. इसी क्रम में कबीर चौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय से प्राप्त विवरण के अनुसार चिकित्साधीन रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

मिलेगा मंदिर पाकशाला का शुद्ध और पौष्टिक भोजन

इस पुनीत उद्देश्य के साथ मंदिर पाकशाला में पकाया गया शुद्ध सात्विक पौष्टिक भोजन का वाहन मंदिर परिसर से जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया. प्रतिदिन एवं प्रत्येक गतिविधि में अपनाए जा रहे नित नवाचार के क्रम में आज भोजन वाहन को पाकशाल में भोजन बनाने वाले रसोइए महाराज सुनील एवं विनय द्वारा फ्लैग ऑफ कर के रवाना किया गया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, एसडीएम शंभू शरण व अन्य अधिकारियों ने करतल ध्वनि से अपनी उपस्थिति में भोजन वाहन को चिकित्सालय के लिए रवाना किया. ज्ञातव्य है कि कैंसर उपचार संस्थान में की जा रही भोजन सेवा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा यथावत चलाई जाती रहेगी.

Ghazipur: अनुपस्थित 17 पीठासीन अधिकारियों पर होगा मुकदमा

इसके अतिरिक्त काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालयों से भी भोजन आवश्यकता के आकलन तथा भोजन वितरण हेतु कार्मिकों के समन्वय का अनुरोध किया गया है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से आवश्यक सूचनाएं तथा समन्वय प्रस्ताव प्राप्त होने पर न्यास द्वारा वहां भी भोजन सेवा श्रीकाशी विश्वनाथ जी महादेव की कृपा से प्रारंभ की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More