सावन के आखिरी सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े भक्त

श्रावण मास के सोमवार को महादेव के भक्त बाबा का हर हर महादेव के उद्घोष के साथ दर्शन कर

0

वाराणसी: सावन के आखरी सोमवार पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबा भोलेनाथ के पसंदीदा महीने सावन में शिव की नगरी वाराणसी में भक्तों की काफी भीड़ है. भोर में बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान के साथ मंगला आरती करने के बाद कपाट खोल दिया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इस मंदिर में शाम तक लाखों दर्शनार्थियों को दर्शन करने की उम्मीद है. श्रावण मास के सोमवार को महादेव के भक्त बाबा का हर हर महादेव के उद्घोष के साथ दर्शन कर रहे हैं. पूरे मंदिर परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया है.

रात से ही दर्शन को लगी कतार

बाबा दरबार में हाजिरी देने के लिए श्रद्धालुओं की आस्था की अटूट कतार रात्रि से ही दिखने लगी थी. ऐसी मान्यता है कि काशी का कंकड़-कंकड़ में शंकरजी बसे हैं. ऐसे ही भगवान शंकर की नगरी काशी में उनकी महिमा दिखाई देती है. अब यदि महादेव के प्रिय माह श्रावण का समय हो तो काशी की छटा निराली दिखने लगती है. बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. बोल-बम के उद्घोष चारों तरफ गूंज रहे हैं.

 

क्या-क्या होता है मंगला आरती में…

बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. यह आरती हर दिन सुबह 3 से 4 बजे के बीच होती है. इस आरती में बाबा विश्वनाथ से पूरे ब्रह्मांड के कल्याण और मंगल की प्रार्थना की जाती है. इस आरती में शामिल होने वाले भक्तों को आराध्य के पास जाकर पूजा करने की अनुमति दी जाती है. इस आरती के दौरान, बाबा विश्वनाथ के शिवलिंग से सभी फूल हटा दिए जाते हैं, ताकि भक्त शिवलिंग को पूरी तरह से देख सकें. इसके बाद, बाबा का अभिषेक किया जाता है. इस अभिषेक में जल, दूध, दही, शहद, चीनी जैसी कई चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद, बाबा को ताज़े फूलों की माला से सजाया जाता है और प्रसाद वितरण किया जाता है. इस आरती के बाद, बाबा विश्वनाथ का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया जाता है.

 

 

ALSO READ: Rakshabandhan 2024 आज, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त…

ALSO READ: बाबा विश्वनाथ की पंचबदन चल प्रतिमा का हुआ हरियाली श्रृंगार, कल होगा झुलनोत्सव

पुलिस की रहती है तैनाती…

काशी हिंदू विश्वविद्यालय विश्वनाथ मंदिर में सावन के सोमवार पर महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी और एल आई यू की टीम तैनात रहती है. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटने पाए. पुलिस हर समय चौकस निगाह बनाए रखती है. वहीं गर्भ गृह में भी महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है ताकि लोगों को सुगम दर्शन कराया जा सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More