बाबा सिद्दीकी को चुकानी पड़ी भाईजान से दोस्ती की कीमत ???
मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में शनिवार की रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में दो शूटरों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन हत्या के पीछे की वजह फिलहाल पुलिस के सामने नहीं आ पाई है.दूसरी ओर इस हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग के होने की बात सामने आ रही है. साथ ही सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण उनकी सलमान से नजदीकियां तो नहीं रही ? क्यों बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है, ऐसे में बाबा की हत्या के पीछे एक यही वजह बताई जा रही है.
सलमान और उनके करीबियों के पीछे पड़ा है बिश्नोई गैंग
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने सलमान खान को दो बार रेकी की थी. पहली बार रेडी फिल्म के दौरान और दूसरी बार पनवेल फार्म हाउस में रेकी की गई थी. साथ ही लॉरेंस गैंग ने तीसरी बार सलमान खान के घर पर गोलीबारी करवाई थी. वहीं मुंबई पुलिस स्टेशन में सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर की संदिग्ध मौत से बिश्नोई गैंग गुस्सा है.
सलमान के करीबियों से खफा है बिश्नोई गैंग
बिश्नोई गैंग को तीन वांटेड गैंगस्टर चला रहे हैं, जिनमें लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल भी है. यह अमेरिका में रहता है. बिश्नोई गैंग सलमान खान और उनके करीबी लोगों को अपना दुश्मन मानता है. पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान के साथ एक एल्बम में नजर आने के बाद कनाडा में बिश्नोई गैंग ने उसके घर पर हमला कर दिया था. बिश्नोई गैंग ने फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि, ग्रेवाल सलमान खान को भाई-भाई कहता है.इसके अलावा पंजाबी गायिका AP ढिल्लन के घर पर भी गोली चलाई गई थी, क्योंकि एपी ढिल्लन सलमान के साथ नजर आया था. गौरतलब कुछ महीने पहले ढिल्लन के कनाडा स्थित घर पर कई राउंड में फायरिंग करवाई गई थी. हमले के बाद बिश्नोई गैंग ने ढिल्लन को चेतावनी दी थी कि सलमान से दूरी बना लो.
Also Read: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि कल विजयादशमी के अवसर पर बाबा सिद्दीकी अपने विधायक पुत्र के बांद्रा दफ्तर पर पहुंचे थे. लोग विजयादशी पर रावण के पुतला फूंके जाने के उपलक्ष्य में पटाखे फोड़ रहे थे. इसके बाद करीब रात 9 बजे 15 मिनट से 9 बजे 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी दफ्तर से घर जाने के लिए निकले थे. उसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने पटाखों की शोर के बीच उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. कहा गया कि पटाखा फोड़ते समय मुंह पर रूमाल बांधकर आए तीन बदमाशों ने अचानक कार से उतरकर छह गोलियां चलाईं, जिसमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी. एक गोली सीने में तथा दो पेट में लगते ही बाबा सिद्दीकी गिर पड़े. इसके बाद में उन्हें लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.